प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एमपी के सीएम समेत इन नेताओं ने दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इस मौके पर मध्य प्रदेश के कई नेताओं ने अपने बधाई संदेश प्रेषित किये।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सिंतबर 2021) अपना का 71वां जन्मदिन है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-प्रदेश के आम नागरिक समेत बड़े नेता भी बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

पीएम मोदी को बधाई देते हुए सीएम चौहान ने कहा

सीएम चौहान ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर है। सीएम चौहान ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा- आज विश्वकर्मा जयंती है और यह सुखद संयोग है कि भारत के नवनिर्माण में जुटे शिल्पी, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का भी जन्मदिन है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा-

प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र एवं नागरिकों की उन्नति के लिए अविराम कार्य करने की शैली हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है, एक जनसेवक के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। मां भारती के नवनिर्माण में एक तपस्वी की भांति दिनरात सेवा में रत रहने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस पर एक बार पुन: मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं, साथ ही प्रण कि आपके सपनों के भारत के निर्माण में हम सब अपना हरसंभव योगदान देंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री का लेख- "हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पीएम मोदी, प्रधानसेवक के रूप में देश को समृद्धशाली, वैभवशाली, संपन्नशाली बनाने के लिये हर क्षण प्रयत्नशील हैं। वह विजनरी लीडर और मैन ऑफ आइडियाज हैं। उनके आदर्श, सिद्धांत, राजनैतिक मूल्य और जीवन का पल-पल देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित हैं"

हमें प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक कुशल नेतृत्वकर्ता मिला जो न सिर्फ भारत का वर्तमान सँवार रहे हैं, बल्कि आने वाले भविष्य में देश एक विश्वगुरु के रूप में उभरे, इसका मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें और सदैव स्वस्थ रखें।

सीएम शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने दी पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- ‘अहर्निशं सेवामहे’ के ध्येय वाक्य पर चलकर "एक भारत- श्रेष्ठ भारत" के स्वप्न को अपने पुरुषार्थ और दूरदृष्टि से साकार करने वाले कर्मयोगी, आदर्श राजनेता और यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्रोत, नव विचारधारा के संवर्धक, प्रभावशाली कार्य साधक व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं व बधाई, हम आपके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करते हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

VD शर्मा ने पीएम को दी जन्मदिन की आत्मीय बधाई

'भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि- भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए कर्तव्यपथ पर अग्रसर, करोड़ों भारतीयों के विश्वास और गौरव के केन्द्र, गरीबों - वंचितों, शोषितों की प्रगति के लिए समर्पित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें आत्मीय बधाई एवं मंगलकामनाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co