राज्यपाल के अभिभाषण पर कमलनाथ ने ली चुटकी कहा "मैं तो समझा लोकसभा में हूं"

भोपाल, मध्यप्रदेश : विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र बार-बार होने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने चुटकी ली।
राज्यपाल के अभिभाषण पर कमलनाथ ने ली चुटकी कहा "मैं तो समझा लोकसभा में हूं"
राज्यपाल के अभिभाषण पर कमलनाथ ने ली चुटकी कहा "मैं तो समझा लोकसभा में हूं"Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र बार-बार होने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं लोकसभा में हूं।

विधानसभा के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार न खड़ा करने को लेकर कहा कि "हम संसदीय परंपराओं का आदर करते हैं, उसका सम्मान करते हैं। हम भाजपा की नकल नहीं करना चाहते हैं, जो कोई परंपरा, कोई सिद्धांत का पालन नहीं करती है। इसीलिए हमने तय किया था कि हम विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से करवाएंगे और यही हमारी सोच है, यही हमारी दृष्टि है।"

मैं तो समझा मैं लोकसभा में हूं - कमलनाथ

राज्यपाल के अभिभाषण पर श्री नाथ ने कहा कि आज मुझे राज्यपाल जी पर दया आती है कि उन्हें ऐसा भाषण पढ़ा जो मीडिया के लिए है, प्रदेश के लिए नहीं है। आप गिनेंगे कि कितनी चीजें प्रस्तावित हैं, इन्होंने 15 साल में 15 हजार प्रस्तावित योजनाएं की थीं, उनका कोई नामोनिशान आज नहीं है। यह तो प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम है, जो सही बात कहनी थी कि महिलाओं पर आज कितना अत्याचार हो रहा है, आज किसानों की क्या स्थिति है, आज बेरोजगारों की क्या स्थिति है, उस पर तो बात की नहीं। आज प्रवासी मज़दूरों की बात करी कि हमने मजदूरों को इतना पैसा दिया, उनके खाने का प्रबंध किया जबकि सच्चाई सभी ने देखी है कि किस प्रकार हजारों भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूर, नंगे पैर, कई किलोमीटर चल कर वापस प्रदेश लौटे हैं, सब ने देखा कि मजदूरों का क्या हाल था। सरकार के नजरिए में हमारा कृषि क्षेत्र नहीं है और यही कृषि क्षेत्र है जो मध्य प्रदेश का भविष्य है। आज राज्यपाल जी ने इतनी बार पीएम का जिक्र किया कि मैं तो समझा मैं लोकसभा में हूं।

कोरोना पर कमलनाथ ने कहा :

राज्यपाल के अभिभाषण में कोरोना की बात पर श्री नाथ ने कहा कि जब मैं कोरोना की बात करता था तो शिवराज जी मजाक उड़ाते थे, कहते थे कि इनके लिए कोरोना, डरोना है और आज राज्यपाल जी के अभिभाषण में कोरोना पर अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com