'कुआंताल मेला महोत्सव' के शुभारंभ अवसर पर CM द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

पन्ना के ग्राम बनौली में CM ने 'कुआंताल मेला महोत्सव' का कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कुआंताल मेला महोत्सव
कुआंताल मेला महोत्सवSocial Media

पन्ना, मध्यप्रदेश। आज पन्ना जिले के ग्राम बनौली में 'कुआंताल मेला महोत्सव' का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना के ग्राम बनौली में 'कुआंताल मेला महोत्सव' का कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पन्ना में आयोजित कुआंताल मेला महोत्सव

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन :

आज पन्ना के ग्राम बनौली में 'कुआंताल मेला महोत्सव' के शुभारंभ के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, धार्मिक पवित्र स्थल कुआंताल का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। क्षेत्र के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही आपसे आग्रह है कि अपना गांव स्वच्छ रखिये, जल अभिषेक अभियान में जहां संभव हो, पानी रोकिये।

कुआंताल मेला महोत्सव में सीएम ने कही ये बात

कुआंताल मेला महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज मेरा जीवन धन्य हो गया। कंकाली मैया के मैंने दर्शन किये। COVID19 लहर में श्री प्रहलाद लोधी जी संक्रमित हो गये थे। डॉक्टरों ने कहा कि 100% फेफड़े खराब हो गये थे। यह कंकाली मैया की कृपा ही है कि प्रहलाद जी हमारे बीच हैं। CM ने कहा कि, बहन, बेटी की तरफ गलत निगाह उठी, तो दुराचारियों तुम्हें केवल जेल नहीं भेजा जायेगा, कुचले जाओगे। मकान, दुकान कुछ नहीं बचेगा, बुलडोजर चलेगा और जमींदोज कर दिया जायेगा। दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर और सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल है हमारी सरकार।

हम बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं : CM

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 43 लाख बेटियां हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई, शादी-ब्याह तक हम करवा रहे हैं। 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर से प्रारंभ हो रही है। कुआंताल में भी कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज हो रहा है। कुआंताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। सबका फ्री में इलाज कराया जाएगा।

➡️मेरे बेटी-बेटा आप अच्छे से पढ़िए, अगर आप पढ़ाई में अच्छे नंबर लाएंगे और मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम में एडमिशन हुआ तो फीस की चिंता मत करना, फीस आपका ये मामा भरवाएगा। सभी खूब पढ़ो।

➡️प्रधानमंत्री 5 किलो राशन सितंबर तक नि:शुल्क में दे रहे हैं। 1 रुपए किलो में 5 किलो राशन हम भी दे रहे हैं। जिन घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, ऐसे गरीबों को जमीन का मालिक बनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co