MP में एक IPS अधिकारी का तबादला
MP में एक IPS अधिकारी का तबादलाSyed Dabeer Hussain - RE

MP में एक IPS अधिकारी का तबादला, दो अधिकारियों को दिया अतिरिक्त प्रभार

मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है, अब मप्र में एक आईपीएस अधिकारी के तबादले के साथ दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां खतरनाक कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा लगातार पदों में फेरबदल का दौर भी जारी है जिसके चलते तबादले की प्रक्रिया की जा रही है। इस बीच शिवराज सरकार ने फिर एक आईपीएस अधिकारी को किया इधर से उधर।

मध्यप्रदेश में एक आईपीएस का तबादला :

बता दें कि मध्यप्रदेश में उपचुनावों का भले ही ऐलान हो गया है लेकिन तबादलों का दौरा अब भी जारी है, आये दिन आईएसएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। कोरोना संकट काल के बीच मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने एक आइपीएस अधिकारी के तबादले के साथ दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

मप्र में दो को दिया अतिरिक्त प्रभार

मिली जानकारी के मुताबिक मप्र में एक आईपीएस अधिकारी को एक जगह से दूसरी जगह तबादला किया गया है। वहीं दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

-आईपीएस जी. अखेतो सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ भोपाल के साथ अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है।

-आईपीएस डीसी सागर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन, होम गार्ड से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया है।

-आईपीएस ए. साईं मनोहर को पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता, पुलिस मुख्यालय भोपाल के साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मध्य प्रदेश में एक आइपीएस का तबादला
मध्य प्रदेश में एक आइपीएस का तबादलाSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com