विदिशा में हुए हादसे में एक युवक की मौत दो घायल
विदिशा में हुए हादसे में एक युवक की मौत दो घायलSyed Dabeer Hussain - RE

विदिशा में हुए हादसे में एक युवक की मौत दो घायल, बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तीनों युवक

विदिशा, मध्यप्रदेश। विदिशा में भीषण हादसा हो गया है, यहां हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल है।

विदिशा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हादसों का सिलसिला तेजी से जारी है, एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब खबर मिली है कि, विदिशा में हादसा हो गया है। यहां हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दो युवक घायल है।

विदिशा के कुरवाई में हुआ हादसा

ये हादसा विदिशा के कुरवाई में हुआ है, विदिशा के कुरवाई में हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। तीनों बाइक सवार अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सड़क किनारे मृत पड़ी हुई गाय से टकरा गई, इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने बताया कि गांव मदऊखेडी निवासी गौरीशंकर, बेताल सिंह गुर्जर और मलखान गुर्जर लटेरी से अपने गांव मदऊखेड़ी वापस लौट रहे थे। वह बरी टोरिया मंदिर के पास ट्रक से क्रॉसिंग के दौरान सड़क किनारे पड़ी मृत गाय से टकराकर गिर गए। इस हादसे में गोरीशंकर की मौत हो गई। वहीं घायल बेताल सिंह गुर्जर और मलखान गुर्जर का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।

बता दें, देश-प्रदेश में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों में बेलगाम दौडऩे वाले वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। कल ही राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में एक तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकराकर खंती में जा गिरी। इस हादसे में कई लोगों को चोट आई है, इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co