OnePlantADay: भोपाल के स्मार्ट पार्क में सीएम ने सिंधिया के साथ लगाए दो पौधे

भोपाल, मध्यप्रदेश। पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंधिया के साथ भोपाल के स्मार्ट पार्क में दो पौधे लगाए हैं।
सीएम ने सिंधिया के साथ लगाए दो पौधे
सीएम ने सिंधिया के साथ लगाए दो पौधेSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई पहल को लागू कर रफ्तार दी जा रही है, इस बीच ही पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल के स्मार्ट पार्क में दो पौधे लगाए हैं।

चमेली और पारिजात का लगाया पौधा :

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल पहुुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया है, दोनों ने चमेली और पारिजात का पौधा लगाया, बीच अन्य नेताओं ने भी पौधारोपण किया।

सीएम ने किया ट्वीट-

शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में हमने सिंधिया के साथ दो पौधे लगाए, सीएम ने कहा- एक पौधा मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प का है, दूसरा पौधा राजस्थान पत्रिका के संस्थापक स्व. कर्पूर चन्द्र कुलिश की स्मृति में लगाया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पारिजात की सुगंध किसी का भी बरबस मन मोह लेती है, अपने औषधीय गुणों के कारण भी यह बहुत उपयोगी है। यह पाचनतंत्र, ज्वर, मूत्र रोग, लीवर विकार जैसे अनेक विकारों से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर माना जाता है। इसकी अप्रतिम सुंदरता और इसका औषधीय गुण इसे विशेष बनाता है, यह स्फूर्तिदायक होता है तथा अस्थियों में होने वाली समस्या को दूर करता है, आप भी पौधरोपण कीजिए और धरा को हरा-भरा बनाइये।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा चमेली का पौधा लगाना शुभ रहता है, ये पौधे मन को आनंदित करने वाली खुशबू तो देते ही हैं, पूजा में भी काम आते हैं। मोगरा के फूलों की माला गूंथकर उसे पूजा स्थल की सजावट के भी काम में लाया जा सकता है, नीले व लाल रंग के कमल के फूल का भी ऐसा ही प्रभाव माना जाता है।

सिंधिया ने किया ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज भोपाल में स्मार्ट सिटी रोड पर वृक्षारोपण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ - यह हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण के हित में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पौधारोपण के संकल्प के साथ अब तक इसी क्रम में कई पौधे लगाए जा चुके हैं, इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com