शिवपुरी: लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा शिवपुरी के गुड़-शक्कर व्यापारी के साथ घटित हुआ, जिसमे अकाउंट से 2 लाख की रकम बिना किसी जानकारी के निकाल ली गई।
हाइलाइट्स :
गुड-शक्कर व्यापारी के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी
अकाउंट से 2 लाख की रकम गायब
बिना कोई डिटेल शेयर किये अकाउंट से निकल गए पैसे
पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
राज एक्सप्रेस। दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है आनलााईन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में शिवपुरी के एक व्यापारी से जुड़ा मामला सामने आया है, इस मामले में सबसे अलग बात यह है कि, न ही इस व्यापारी ने किसी से अपने एटीएम कार्ड की डिटेल शेयर की, न ही उसके पास कोई फ़ोन कॉल आया और तब भी उसके अकाउंट से 2 लाख रूपए रकम गायब हो गई। इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है।