ऑपरेशन कर्क: कर चोरी पकड़ने के लिए अन्य कंपनियों पर भी कार्यवाही जारी

इंदौर, मध्य प्रदेश। डीजीसीआई ऑपरेशन कर्क के तहत सिगरेट-गुटखा फैक्ट्रियों पर छापे मारकर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ने के साथ ही अन्य कंपनियों पर भी कार्यवाही जारी है।
Operation Kark
Operation KarkKavita Singh Rathore-RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। डीजीसीआई ऑपरेशन कर्क के तहत सिगरेट-गुटखा फैक्ट्रियों पर छापे मारकर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ने के साथ ही अन्य कंपनियों पर भी कार्यवाही जारी है। अवैध गुटखा और सिगरेट के कारोबार में 338 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोपी किशोर वाधवानी माटा समेत अन्य आरोपी 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। इसमें सिगरेट के फिल्टर के नाम पर किया गया बड़ा फर्जीवाड़ा भी सामने आया है।

बोगस फर्मो के जरिए की गई खरीदी :

नोटबंदी के समय बोगस फर्मों के जरिए खरीदी की गई व डीजीसीआई की टीम जब निर्धारित पते पर छापा मारने पहुंची तो वहां टेन इंटरप्राइजेस की जगह कोई अन्य मेटल फैक्ट्री पाई गई। इसी के साथ सेंट्रल जीएसटी की टीम ने फ्लास्क कंपनी पर छापामार कार्यवाही। मॉडवेयर इंडिया के नाम से इस कंपनी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। टीम ने मोडवेयर इंडिया के इंदौर के अलावा देवास स्थित गोदामों पर भी छापे मारे और 6 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त कर लिया। वहीं दूसरी ओर टीआरआई की टीम ने आशा कन्फेक्शनरी पर भी छापामार कार्यवाही की। सूत्रों की मानें तो वाधवानी की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। मामले को आरईआईसी के सामने रखकर इनकम टैक्स और ईडी को भी सौंपी जाएगी। टैक्स चोरी करके पाई गई रकम को इनकम टैक्स आय मानकर टैक्स और पैनल्टी की कार्यवाही कर सकता है।

इंदौर से लेकर उज्जैन तक कार्यवाही :

सूत्रों के अनुसार डीजीजीआई की टीमों द्वारा सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र से लेकर उज्जैन तक कार्यवाही कर रही है। इस दौरान कुछ और गुप्त बेनामी गोदाम सामने आने की बात आ रही है। वहीं वाधवानी और उसके साथियों द्वारा जमीनों के मामलों में भी जमकर हेरफेर की है। वाधवानी और उसके परिवार के अन्य सदस्य एक संस्था के सदस्य हैं। संस्था की जमीन का एक बड़ा हिस्सा वाधवानी ने अपनी भाभी के नाम पर खरीद लिया था, जबकि सहकारिता नियमों के अनुसार संस्था के सदस्य के परिवार वालों को जमीन नहीं बेची जा सकती है। सूत्रों की मानें तो ईश कृपा गृह निर्माण संस्था की निपानिया में 44.01 एकड़ जमीन थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com