आदेश जारी : शासकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि

भोपाल, मध्यप्रदेश। जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म होने बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शासकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि कर दी।
आदेश जारी
आदेश जारीSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच बीते दिनों से राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है, बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर 31 मई से आंदोलन कर रहे थे, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपपुर, रीवा और सागर में जूनियर डॉक्टर हैं जहां हड़ताल चल रही थी।

बातचीत के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का किया फैसला

बताते चलें कि 31 मई से शुरू हुई जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल आखिरकार 8 दिनों के बाद खत्म हुई, आठ दिनों से सरकार और जूनियर डॉक्टर्स के बीच बढ़ रही तल्खियों के बाद सोमवार को हुई बातचीत के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया, जूनियर डॉक्टर्स के अनुसार उन्होंने यह निर्णय उच्च न्यायालय के सम्मान को देखते हुए मरीजों के हित में लिया है।

डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड मामले में आदेश हुए जारी :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश स्तर पर पर हुई बातचीत के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने सोमवार की दोपहर हड़ताल वापस ले ली और काम पर लौट गए, सरकार ने जूनियर डॉक्टर्स की स्टाइपेंड बढ़ाने की माँग को तत्काल पूरा करते हुए आदेश भी जारी कर दिया है, बता दें कि विभाग ने शासकीय मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड वृद्धि कर दी गई है।

डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड मामले में आदेश हुए जारी
डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड मामले में आदेश हुए जारीRaj Express
डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड मामले में आदेश हुए जारी
डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड मामले में आदेश हुए जारीRaj Express

डॉक्टर्स के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि :

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टाइपेंड में 17 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है, हालांकि शुरुआत में जूनियर डॉक्टर्स की माँग 24 प्रतिशत वृद्धि करने की थी, जिसे बाद में 17 प्रतिशत कर दिया गया है अब कई जूनियर डॉक्टर्स के काम पर लौटने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाएँ पटरी पर लौटने लगीं।

आपको बताते चलें कि सबसे पहले ग्वालियर और रीवा में जूनियर डाॅक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली, ग्वालियर में काम पर लौट आए, इसके बाद भोपाल में प्रदेश जूडा के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिले। अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co