आदेश जारी: कल से मध्यप्रदेश में खुलेंगी शराब की दुकानें

मध्यप्रदेश की मंत्रालय बैठक हुआ फैसला, 5 मई से प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी।
लॉकडाउन के बीच प्रदेश में खुलेगी शराब की दुकानें
लॉकडाउन के बीच प्रदेश में खुलेगी शराब की दुकानेंSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार को देखते सरकार ने इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी है। देश के हर हिस्से में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद बढ़ते मामलों को देखकर अवधि बढ़ाकर लॉकडाउन 3 जारी है, लेकिन इस बीच लॉकडाउन-3 में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है शराब, हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण चल रहे, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सरकार ने केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें ही खोलने के आदेश दिए थे। वहीं आज जबलपुर धार बड़वानी पूर्वी निमाड़, देवास और ग्वालियर की शहरी दुकानों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की दुकानें खुली रहेंगी।

5 मई से शराब की दुकानों को खोलने का फैसला :

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने कल यानी 5 मई से प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है, ऑरेंज ज़ोन के कंटेन्मेंट एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की दुकानें खुली रहेंगी और ग्रीन जोन की सभी शराब और मदिरा की दुकानें खोलने के आदेश जारी किये। लेकिन रेड जोन भोपाल इंदौर उज्जैन में शराब और भांग की दुकानें बंद ही रहेंगी।

रेड जोन

इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी, देवास।

बैठक के बाद लिया गया फैसला :

आपको बता दें कि मंत्रालय में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि 5 मई से मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों को खोला जाएगा लेकिन रेड जोन में सभी शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com