ओरियन्ट पेपर मिल्स के कर्मचारियों को मिलेगा घर बैठे वेतन

शहडोल: ओरियन्ट पेपर मिल्स ने 21 दिनों तक लॉकडाउन किया। कर्मचारियों की मिलेगा घर बैठे वेतन, आवश्यक सेवाएं जारी।
ओरियन्ट पेपर मिल्स के कर्मचारियों को मिलेगा घर बैठे वेतन
ओरियन्ट पेपर मिल्स के कर्मचारियों को मिलेगा घर बैठे वेतनSocial Media

राज एक्सप्रेस। एशिया महाद्वीप के दूसरे नामी कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल्स ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने ओर उसके रोकथाम के लिए पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन का समर्थन करते हुए 21 दिनों तक मिल्स बंद करने के आदेश जारी किए हैं, बाकी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। उन्हें मिल्स के द्वारा वेतन दिया जाएगा। मिल्स के आस-पास में लगातार जन- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव औऱ रोकथाम के लिए मिल्स प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने कोरोना की थीम को आगे बढ़ाया है। जिसका अनुशरण मिल्स के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आस-पास के लोग भी करते नज़र आये। मिल्स में तैनात अधिकारियों को घर से काम करते निर्देश जारी किए हैं। जिसमें फायर सर्विस, वायरस हाउस, रिवर पंप, वॉटर सप्लाई, पॉवर हाउस, आदि सुविधा शामिल हैं।

मिल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने राज एक्सप्रेस से चर्चा के दौरान बताया कि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए घर में रहना के साथ ही साफ- सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर जरूरत पड़ने पर बाहर निकलते हैं तो सुरक्षा के जरूरी उपायों का पालन करें जैसे- मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स का उपयोग करें। जरूरी हो घर से तभी निकले, तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com