यूथ आर्टिस्ट ऑफ इंडिया 'अंकिता जैन' #BharatKiLaxmi #MPKiLaxmi

इस दिवाली प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की नई पहल। असाधारण लड़कियों के बारे में #BharatKiLaxmi के साथ ट्वीट करिए। हम भी जुड़ते हैं इस पहल से और जानते हैं मध्यप्रदेश की लक्ष्मियों के बारे में, #MPKiLaxmi
भोपाल के बड़े तालाब पर बनाया गया चित्र #BharatKiLaxmi
भोपाल के बड़े तालाब पर बनाया गया चित्र #BharatKiLaxmiअंकिता जैन

राज एक्सप्रेस। जब कोई लड़की पैदा होती है तो हमारे यहां कहा जाता है, "घर में लक्ष्मी पैदा हुई है", इस लक्ष्मी को अब देश की लक्ष्मी बनाने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारतवर्ष से ये निवेदन किया है कि, इस दिवाली अपने आस-पास रहने वाली असाधारण लड़कियों, जो किसी भी क्षेत्र में कुछ बेहतर कर रही हों, उनके बारे में लिखें और "#BharatKiLaxmi" के साथ ट्वीट करें।

इस पहल में भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी देश के प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुई हैं।

पी. वी. सिंधु ने इस बारे में वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, " ...मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और #BharatKiLaxmi आंदोलन का समर्थन करती हूं... चलिए, इस दिवाली स्त्रीत्व का जश्न मनाते हैं।"

देश की इस खूबसूरत पहल में हम भी जुड़ते हैं और जानते हैं मध्यप्रदेश की उन महिलाओं के बारे में जो अपने काम और व्यक्तित्व के ज़रिए हमें प्रेरित कर रही हैं। #MPKiLaxmi सीरीज़ की इस कड़ी में हम जानेंगे अंकिता जैन के बारे में, जो एक चित्रकार हैं। इन्हें 5 जनवरी 2020 को स्पंदन फाउंडेशन, गोआ की तरफ से 'यूथ आर्टिस्ट ऑफ इंडिया' के सम्मान से नवाज़ा जाने वाला है।

अंकिता पेंटिंग में रिसर्च स्कॉलर हैं और शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल से पीएचडी कर रही हैं। उनके रिसर्च का विषय "भोपाल के कलाकारों का भारतीय कला में योगदान" है। वैसे तो अंकिता सभी तरह की चित्रकला पर काम करती हैं पर लैंडस्कैप पेंटिंग करना उन्हें अधिक पसन्द है।

अंकिता देश और विदेश में आयोजित कई चित्रकला प्रदर्शनियों का हिस्सा रही हैं।

डॉ. मंजुषा गांगुली, डॉ. आलोक भावसार (चित्रकला विभाग अध्यक्ष, हमीदिया महाविद्यालय) और डॉ. रेखा धीमान(सह प्राध्यापिका, चित्रकला) को अंकिता अपनी प्रेरणा का स्त्रोत बताती हैं। डॉ. आलोक के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहीं अंकिता को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्ली की ओर से पांच साल की राष्ट्रीय फैलोशिप(अल्पसंख्यक) भी प्राप्त है।

अंकिता बताती हैं कि, चित्रकला की खूबसूरती है कि इसमें आप बंधे हुए नहीं हैं। आप जो चाहें वो बना सकते हैं। अपने मन में आने वाली किसी भी जिज्ञासा को आप कैनवास पर उतार, उससे मुक्त हो सकते हैं। जो कुछ भी उन्हें अच्छा लगता है वे चित्रों के माध्यम से साझा करने का प्रयास करती हैं।

अंकिता द्वारा बनाए गए लेक व्यू के चित्र
अंकिता द्वारा बनाए गए लेक व्यू के चित्रअंकिता जैन

#BharatKiLaxmi के बारे में अंकिता कहती हैं कि, 'समय के साथ लड़कियों के लिए समाज बदला है। कई क्षेत्रों में आज लड़कियां बहुत आगे हैं। हमें कोशिश करना चाहिए कि पुरूषों और औरतों दोनों के लिए ही समान अवसर हों, हमारा देश पुरूष, महिला दोनों प्रधान देश होना चाहिए। हमारे समाज में समानता होनी चाहिए।'

"भारत की लक्ष्मी देश की लड़कियों के लिए बहुत बड़ी बात है। जिन औरतों की कहानियां हमें इसके माध्यम से जानने को मिल रही हैं, हमें भी उनसे प्रेरित होकर अपने क्षेत्र में और जीवन में भी कुछ बेहतर करना चाहिए। ये बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि हम कुछ पेशेवर तौर पर कर रहे हैं तो ही भारत की लक्ष्मी कहलाएं, हम वैसे भी भारत की लक्ष्मी हैं।"

अंकिता, चित्रकार

अंकिता ने साल 2018 में गोआ में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया था। वहीं केरल राज्य के कोचीन में हुई अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

प्रदर्शनी में चित्रित चित्र
प्रदर्शनी में चित्रित चित्रअंकिता जैन

19 अक्टूबर 2019 को प्रशासनिक अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती सभागार में दर्शनशास्त्र अधिवेशन में लाइव पेंटिंग का आयोजन किया गया। शासकीय हमीदिया कॉलेज द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टण्डन रहे। अंकिता जैन ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की। वर्कशॉप में बने चित्रों को राज्यपाल ने सराहा। साथ ही कलाकारों को राजभवन आमंत्रित भी किया गया।

भारत भवन, भोपाल में नवम्बर 2018 और जून 2019 में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में अंकिता भाग ले चुकी हैं। इसके पूर्व फरवरी 2018 में भारत भवन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हुए राष्ट्रीय कला शिविर में देश के चुनिंदा कलाकारों के साथ भी उनका चयन हुआ और उन्होंने इस कार्यक्रम में भागीदारी की।

"लोकतंत्र के रंग केनवास संग" कार्यक्रम में बतौर आर्टिस्ट वो सहभागी रही हैं। साथ ही 'कला शिक्षक समूह' (बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था) के साथ स्वराज भवन में हुई बाल अधिकारों पर आधारित चित्रकला प्रदर्शिनी में भी उनकी सहभागिता रही।

अभी तक नागपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, दिल्ली, मानाली, आदि कई शहरों में अंकिता जैन की चित्रकला प्रदर्शनियों का आयोजन हो चुका है।
महिलाओं की दिनचर्या पर बनाया गया चित्र
महिलाओं की दिनचर्या पर बनाया गया चित्रअंकिता जैन

नवंबर 2018 में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान, भोपाल में एक कला शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर सब्जेक्ट एक्सपर्ट अंकिता को आमंत्रित किया गया। दस दिवसीय इस शिविर में उन्होंने ग्रामीण इलाकों के 15 कलाकारों के साथ मिलकर कार्य किया।

अक्टूबर 2018 में मिंटो हॉल में आयोजित हुए दो दिवसीय कला शिविर में भी अंकिता हिस्सा ले चुकी हैं। यह शिविर आदि शंकराचार्य के अद्वैत सिंद्धांत पर आधारित था।

वे ग्रेट इंडिया फ़िल्म एंड लिट्रेचर फेस्टिवल, भोपाल में फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू से भी मिल चुकी हैं। साथ ही दिल्ली के शिवजी स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में देश के 1,145 कलाकारों के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकार्ड भी बना चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co