इंदौर: सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने का दौर जारी

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी, लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई कर पंचायत सचिव के घर दी दबिश।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई Priyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी में देपालपुर पंचायत के ग्राम पंचायत के सचिव के घर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दबिश दी। जिसके तहत लोकायुक्त की टीम को सूचना मिली थी कि सचिव के पास आय से अधिक संपत्ति है। जिसका लोकायुक्त की टीम ने जांच कर खुलासा किया।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, जिले के देपालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अत्याना के सचिव योगेश दुबे के संबंध में लोकायुक्त की टीम को आय से अधिक संपत्ति होने शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर लोकायुक्त की टीम सचिव के निज निवास देपालपुर के लोहार पट्टी स्थित घर पहुंची जहां कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति होने का खुलासा किया। लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई में सचिव की संपत्ति का खुलासा करते हुए दो स्थानों पर प्रॉपर्टी, दो बड़े मकान, 4 दुकानें, चार लाख नगदी ,15 तोला सोना समेत साढ़े तीन बीघा जमीन होने की जानकारी दी। जिस संबंध में सचिव के पास से और संपत्ति होने का खुलासा किया जाएगा।

सचिव योगेश दुबे
सचिव योगेश दुबे Deepika Pal- RE

सचिव के पास 2 करोड़ की संपत्ति होने का खुलासाः

लोकायुक्त टीम के डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त सचिव की 1997 में ग्राम सहायक के रुप में नियुक्ति हुई थी जिसके बाद उनकी आय भर्ती के समय से वर्तमान में 20 लाख रुपए तक अनुमानित होनी चाहिए थी लेकिन सचिव के पास 2 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा सामने आया है, जिसमें संपत्ति इस पैमाने से अधिक होने की संभावना है।

लोकायुक्त की टीम का दिखा लापरवाही रवैया:

इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त की टीम के पास शिकायत की थी। जिस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। जहां कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम का लापरवाही रवैया भी सामने आया। हालांकि इस मामले पर ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच करने के कहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com