1 करोड़ 62 लाख में बिका जिले का चौथा सबसे बड़ा हीरा
1 करोड़ 62 लाख में बिका जिले का चौथा सबसे बड़ा हीराराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Panna : 1 करोड़ 62 लाख में बिका जिले का चौथा सबसे बड़ा हीरा

पन्ना, मध्यप्रदेश : नीलामी के दूसरे दिन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा 26.11 कैरेट का नायाब हीरा। मुम्बई की कम्पनी ने लगाई सर्वाधिक बोली, उत्साहित नजर आया हीरा मालिक।

पन्ना, मध्यप्रदेश। पन्ना जिले में मिलने वाले नायाब हीरों की नीलामी का आयोजन हीरा कार्यालय द्वारा किया जाता है, जिसमें जिले की उथली खदानों से प्राप्त हीरों को रखा जाता है, जहां खुली बोली में हीरा कारोबारी इन रत्नों को परखते हैं और उसकी गुणवत्ता के अनुसार बोली लगाते है। विगत दिनों पन्ना की कृष्णाकल्याणपुर की खदान में सुशील शुक्ला नाम के मध्यम परिवार के व्यक्ति को 26.11 कैरेट का हीरा मिला था, जो पन्ना जिले में प्राप्त अब तक का चौथा सबसे बड़ा हीरा है। इस हीरे को भी इसी नीलामी में शामिल किया गया। हालांकि नीलामी के पहले दिन यह हीरा प्रदर्शित नहीं किया गया, जबकि दूसरे दिन व्यापारी इस हीरे को लेकर उत्साहित थे, तभी हीरा विभाग द्वारा हीरे को प्रदर्शित किया। दूर-दूूर से आए व्यापारियों ने सुशील शुक्ला के इस हीरे को परखा और बोली लगाई। इस नीलामी में मौजूद कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की मौजूदगी में लगाई गई बोली में व्यापारी बृजेश जडिया ने सर्वाधिक बोली लगाकर इस नायाब हीरे को खरीद लिया। मदर जेम्स एण्ड कम्पनी मुम्बई की ओर से बृजेश जडिया ने इस हीरे की बोली 6 लाख 22 हजार रूपये प्रति कैरेट लगाई। जिससे हीरे की कुल कीमत 1 करोड़ 62 लाख के करीब हो गई। इस सर्वाधिक बोली के साथ यह हीरा नीलाम हुआ। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस हीरे को खरीद कर व्यापारी खुश है। वहीं, उथली हीरा खदानों से मिल रहे हीरो के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। पन्ना शहर के सुशील शुक्ला को कुछ दिन पूर्व ही यह बड़ा हीरा मिला था और उसने नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा करा दिया था। अब यह संपूर्ण राशि टैक्स काटकर हीरा के मालिक सुशील शुक्ला को दे दी जाएगी।

14.09 कैरेट का हीरा 45 लाख 25 हजार 708 रुपये में नीलाम :

गौरतलब है कि इससे पूर्व पहले दिन की नीलामी में 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट के बड़े हीरे नीलाम हुए थे। पहले दिन 114.48 कैरेट वजन के हीरों को नीलामी में शामिल किया गया था। पहले दिन की नीलामी में 21 ट्रे में कुल 73 थान हीरे जिनका वजन 114. 48 कैरेट था। उन्हें नीलामी में रखा गया था। बता दें कि 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट के तीनों बड़े हीरे नीलाम हुए। 14.09 कैरेट का हीरा 45 लाख 25 हजार 708 रुपये में नीलाम हुआ है। तो वहीं 13.54 कैरेट का हीरा 41 लाख 48 हजार 656 रुपये में नीलाम हुआ है। इन दोनों हीरो को बीएस असोशियोर्ट ने खरीदा। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे जेम्स क्वालिटी का 6.08 कैरेट का हीरा 28 लाख रुपए में नीलाम हुआ। हीरा नीलामी में पन्ना जिले के स्थानीय हीरा व्यापारियों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, राजस्थान, बेंगलुरु के कई जाने-माने हीरा व्यापारी शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com