नैनो यूरिया कांसेप्ट से लेकर तमाम मुद्दो पर पीसी शर्मा ने दिए बयान

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ने इन दिनों अपनी बयान-बाजी को लेकर चर्चा में। मंत्री पीसी शर्मा ने नैनो यूरिया कांसेप्ट से लेकर प्रदेश के तमाम मुद्दों पर दिए बयान।
तमाम मुद्दों पर पीसी शर्मा ने दिए बयान
तमाम मुद्दों पर पीसी शर्मा ने दिए बयानPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ने इन दिनों अपनी बयान-बाजी को लेकर चर्चा में। मंत्री पीसी शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर छिड़ी बयान-बाजी। मंत्री पीसी शर्मा ने चर्चा करने के दौरान कहा, होशंगाबाद जिले में महिलाओं को सम्मान दिया गया है। कृषि क्रमण अवार्ड के लिए सीएम कमलनाथ और कृषि मंत्री सचिन यादव को बधाई।

मंत्री पीसी शर्मा का बयान-

भोपाल पासपोर्ट कार्यालय में हिंदी में भी काम होने लगा है। हिंदी प्रदेश में हिंदी दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मध्य प्रदेश में नए निवेश लाने के लिए सीएम एक बार फिर निवेश के लिए देवास जाएँगे।

वन टू वन अधिकारियों के साथ सीएम चर्चा करेंगे

विज़न 2025 के लिए आज वन टू वन अधिकारियों के साथ सीएम चर्चा करेंगे। सेंटर पेथोलोजी लैब खुलेगी जिसमें 150 जाँच फ़्री में होगी। संजीवनी क्लीनिक भी शुरू होंगे। मसालों की खेती के लिए अनुदान कमलनाथ सरकार देगी।

रतलाम में कलेक्टर एक नया कॉन्सेप्ट

आपको बता दें कि- रतलाम में कलेक्टर एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आये हैं, जिसमें ग़रीब बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। दवा माफ़ियाँ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी सरकार। सरकार लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है। चाहे दूध हो, मावा हो या फिर दवा सभी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

कमलनाथ सरकार का नया प्रयोग

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि-एक बोटल में एक बोरी के बराबर यूरिया मिलेगा। नैनो यूरिया का कॉन्सेप्ट, कमलनाथ सरकार का नया प्रयोग। एक बोटल में आ जाएगा यूरिया। यूरिया खराब होने की समस्या से मिलेगी मुक्ति।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co