कर्ज माफी को लेकर पीसी शर्मा का बयान
कर्ज माफी को लेकर पीसी शर्मा का बयान Social Media

मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार- दीवाली बाद होगा किसानों का कर्ज माफ

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर छिड़ी बयानबाजी के बीच बीजेपी के किसान आंदोलन पर मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार।

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी के किसान आंदोलन पर पीसी शर्मा का पलटवार।

  • दिवाली बाद होगा कर्ज माफ़।

  • हनीट्रैप मामले की होगी कार्यवाही।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर छिड़ी बयानबाजी के बीच बीजेपी के किसान आंदोलन पर मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार, उन्होंने कहा कि, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष में इसलिए यह सब कर रहे हैं।

कर्ज माफ़ी को लेकर क्या कहा :

कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कर्ज माफी को लेकर कहा कि, कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया चल रही है। मुआवजा के लिए भी सर्वे चल रहा है, दिवाली बाद बचे हुए किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, बिजली बिल भी अब 100 रूपए आएगा। कई किसानों के बिजली बिलों को आधा कर दिया है।

झाबुआ चुनाव पर क्या कहा :

झाबुआ में हो रहे चुनाव को लेकर मंत्री शर्मा ने कहा कि, झाबुआ चुनाव भी कांग्रेस ही जीत रही है। उन्होंने दावा किया है कि, झाबुआ चुनाव में कांग्रेस ही जीत रही है।

साध्वी प्रज्ञा के लिए कही यह बात :

सांसद साध्वी प्रज्ञा द्वारा महात्माओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शर्मा पीसी शर्मा ने कहा कि, अब भी वो बापू को नहीं बोल रही राष्ट्रपिता, कल उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्र पुत्र कहा था।

हनीट्रैप मामले को लेकर कही यह बात :

मंत्री पीसी शर्मा ने हनीट्रैप मामले को लेकर कहा कि, हनीट्रैप मामले मे फंसी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जनसंपर्क की ओर से भी की जाएगी कार्रवाई, तत्कालीन शिवराज सरकार मे जनसंपर्क ने आरोपी महिलाओं को जारी की थी राशि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co