कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्माDeepika Pal- RE

पीसी शर्मा ने की प्रेस कांफ्रेन्स-बच्चों को मिलेंगे अंडे और फल

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा, प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों को मिलेंगे अंडो की कीमत के फल, विपक्ष की कथनी और करनी में फर्क का जिक्र।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने पत्रकारों को जवाब देते हुए विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा दिए जाने की तैयारी के संबंध में जिक्र किया साथ ही विपक्ष के द्वारा दिए जाने वाले बयानों को कथनी और करनी के पर्याय के रुप में बताया।

प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कही बात :

हाल ही में प्रदेश के कैबिनेट जनसपंर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस के दौरान कई मुद्दों और विपक्षों के बयानों को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। मंत्री शर्मा ने कहा कि, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडे दिए जाने की योजना की जा रही है जिस संबंध में फैसला लिया जा रहा है कि, जिन बच्चों को अंडा नहीं खाना है या शाकाहारी हैं उन्हें अंडो की कीमत के फल दिए जाएंगे।

एक अप्रैल से दिए जाएगें अंडे और फल :

बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में पोषण आहार के तौर पर बच्चों को आगामी एक अप्रैल 2020 से अंडे बांटे जाएंगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके लिए 1-6 साल तक के बच्चों सहित गर्भवती-गर्भधात्री महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन अंडे दिए जाने की योजना है। योजना में यह भी शामिल किया गया है कि, जो भी बच्चा या महिला अंडा नहीं खाना चाहती, उन्हें एक अंडे की कीमत के फल दिए जाएंगे। जिसके विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि, प्रदेश से ही अंडो की पूर्ति हो ताकि ताजा अंडे आंगनबाड़ियों तक तुरंत पहुंच जाएं।

जिसके लिए विभागीय मंत्री इमरती देवी ने दूसरे प्रदेशों से अंडो के संबंध में अधिकारियों को अंडा सप्लाई करने की व्यवस्था और इसके अध्ययन को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने का आदेश दिया है। योजना के अनुसार अगले सप्ताह तक लॉजिस्टिक (अंडे के परिवहन और भंडारण के साथ सप्लाई) को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस योजना के तहत विभाग के सालाना 113 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

विपक्ष की कथनी और करनी का किया जिक्रः

इस संबंध में पीसी शर्मा ने कहा कि, विपक्ष भाजपा के कथनी और करनी में फर्क है जिस प्रकार मोदी जी का बयान आया था कि, जिन पर विवाद दर्ज है उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। साथ ही कहा भाजपा पर जिस प्रकार के प्रकरण दर्ज है उन पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। हाल ही में रक्षा समिति में मोदी जी को शामिल ना करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने रक्षा समिति का गठन किया है जिसमें केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अनुशंसा में 21 नेताओं को सदस्यों के लिए चुना गया है जिसमें भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम भी शामिल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co