सीरो सर्वे - दल को घरों में आने से रोक रहे लोग

इंदौर, मध्य प्रदेश : दूसरे दिन भी नहीं हो पाया टारगेट पूरा। दिए गए पते पर पहुंचने पर कई बार तो टीम के सदस्यों को दुत्कार कर भगाया जा रहा है। खजराना के आदिल हुसैन ने आगे आकर दिया सेंपल।
सीरो सर्वे इंदौर
सीरो सर्वे इंदौरSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में सीरो सर्विलियंस प्रोजेक्ट के तहत सभी 85 वार्ड में सीरो सर्वे चल रहा है। इसके लिए 85 टीमें प्रतिदिन वार्ड में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कार्य कर रही हैं। इसके बाद भी सेंपल का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि दिए गए पते पर पहुंचने पर कई बार तो टीम के सदस्यों को दुत्कार कर भगाया जा रहा है। टीम में शामिल सदस्य अपमान का घूंट पीकर पूरी विनम्रता के साथ फिर भी काम कर रहे हैं।

खजराना के वार्ड क्रमांक 39 में टीम के सदस्य 17 घरों में गए, लेकिन एक भी जगह उन्हें सफलता नहीं मिली। इस पर जब दिलीप नगर निवासी आदिल हुसैन को इसकी जानकारी मिली कि इस सर्वे से समाज को और स्वयं को क्या लाभ हैं, तो उन्होंने आगे आकर अपना सेंपल दिया और कहा कि वह क्षेत्र के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

सेंपल लेने पर रोका, बुलाना पड़ी पुलिस :

शहर में प्रतिदिन 8500 सेंपल लेने का टारगेट रखा गया है, लेकिन आधे सेंपल भी कलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण यही बताया जा रहा है कि लोगों को सीरो सर्वे के बारे में जानकारी ही नहीं है कि यह क्या होता है। लोग इसे कोरोना टेस्ट ही समझ रहे हैं, जबकि जिन लोगों के ब्लड सेंपल लिए जा रहे हैं, उनसे जिस पेपर, जो हिन्दीं में हैं, पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है, उस पर साफ लिखा है कि यह टेस्ट कोरोना संक्रमण के लिए नहीं है, बल्कि शरीर में उत्पन्न होने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटी बॉडी) जांचने के लिए किया जा रहा है। वार्ड नंबर 38 में गुरुवार को जब एक स्थान से टीम सेंपल ले रही थी, तो उसे रोकने के लिए पास की कालोनी के लोग आ गए और सेंपल लेने से रोकने लगे। उन्हें समझाया कि जब व्यक्ति सेंपल दे रहा है, तो आप क्यों बीच में आ रहे हो, इस पर भी वह नहीं माना, तो टीम को मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

तो आसानी से हो जाता सीरो सर्वे :

सीरो सर्वे शुरू करने के पूर्व लोगों को जागरुक नहीं किया गया। हालत यह है कि जो टीम के सदस्य हैं, उन्हें भी मात्र एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें लोगों की कैसे काउंसलिंग करना है, इसको लेकर बहुत ज्यादा प्रशिक्षित नहीं किया गया, वो सही तरीके से लोगों को समझा नहीं पा रहे हैं। यदि विभाग हर वार्ड में शिविर लगाता और अन्य जांचों के साथ सीरो सर्वे का सेंपल ले लेता, तो आसानी से टारगेट पूरा हो जाता। लोग वर्तमान में कोरोना के कारण दहशत में इसलिए इसका नाम सुनते हीं किसी भी प्रकार के टेस्ट कराने से इनकार कर देते हैं।

बीमार हो तो कहीं ओर चले जाओ, टीम आ रही है :

सीरो सर्वे की टीम को लेकर मोहल्लों में अफवाह उड़ रही है। जो लोग मौसमी बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें कहा जा रहा है कि खैर चाहते हो, तो कुछ दिन के लिए अपने घरों से अन्य स्थान पर चले जाओ, क्योंकि घरो-घर टीम आ रही है और पकड़कर ले जाएगी। लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर इतना भय है कि इलाज के दौरान नाम और पता तक बताने से घबरा रहे हैं। वहीं टीम के साथ सुरक्षाकर्मी भी नहीं है, इस कारण कभी भी उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com