अनूपपुर : वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : नगर पालिका बिजुरी के द्वारा नगरपालिका प्रीमियर लीग वॉलीबॉल प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजन 12 से 15 जनवरी को श्रमिक सदन खेल मैदान माइनस कॉलोनी में किया गया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया हुनर
वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया हुनरShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। नगर पालिका बिजुरी के द्वारा नगरपालिका प्रीमियर लीग वॉलीबॉल प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजन 12 से 15 जनवरी को श्रमिक सदन खेल मैदान माइनस कॉलोनी में किया गया। जिसमें 12 टीमों कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर, सी सेक्टर राजनगर, बिजुरी मार्केट, लहसुई, छतई, कंचनपुर, राजेंद्र ग्राम, जलसार तथा जैतहरी की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेमीफाइनल मैच में सी सेक्टर, बिजुरी, कंचनपुर तथा अनूपपुर की टीमों ने जगह बनाई और सीनियर गु्रप में सी सेक्टर एवं बिजुरी के बीच मैच खेला गया जिसमें बिजुरी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल मैच जीता वहीं जूनियर गु्रप में राजनगर, बिजुरी, सी सेक्टर एवं राजनगर (बी) की टीमों ने सेमी फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया और फाइनल मुकाबला राजनगर तथा बिजुरी के मध्य खेला गया जिसमें बिजुरी की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

तीसरा मैच बालिका वर्ग में खेला गया, जिसमें विवेकानंद क्लब बिजुरी एवं बिजुरी (बी) टीम के मध्य खेला गया जिसमें विवेकानंद बिजुरी की टीम ने फाइनल मैच में अपना कब्जा जमाया।इन्हें मिले पुरस्कारवॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडयि़ों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में बेस्ट स्पाईकर राहुल, बेस्ट लिफ्टर अंकित यादव, बेस्ट डिफेंडर साहिल। सीनियर वर्ग में बेस्ट स्पाइकर अजय द्विवेदी, बेस्ट लिफ्टर रमेश, बेस्ट डिफेंडर संजय सिंह तथा बालिका वर्ग में बेस्ट ऑल राउंडर श्रुति पांडे को घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया।यह रहे उपस्थितफाइनल मैच के दौरान एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई, नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, आनंद मिश्रा, गया बोध मिश्रा, रंनू सिंह, मुकेश जैन सहित नगर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे । नगर में पहली बार नगर पालिका के द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता की एसडीएम ऋषि सिंघाई ने सराहना करते हुए ऐसे आयोजन आगामी समय में भी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com