शिवराज सिंह जंबूरी मैदान का करते हुए
शिवराज सिंह जंबूरी मैदान का करते हुएSocial Media

पीएम का भोपाल दौरा : जंबूरी मैदान, बीयू और हबीबगंज स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकस नजर

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन पहले से ही जबूंरी मैदान, हबीबगंज रेलवे स्टेशन और बीयू कैंपस सहित शहर कई इलाकों में चौकसी पांबद कर दी है।

हाइलाइट्स :

  • जंबूरी मैदान पर कोई भी आम आदमी का प्रवेश पर प्रतिबंद।

  • बीयू और जंबूरी मैदान पर बने हैलीपेड में तैनात किए सुरक्षकर्मी।

  • हबीबगंज स्टेशन के आसपास सिविल ड्रेस में सुरक्षाकर्मी मौजूद।

  • एसपीजी अफसरों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • सीएम श्री चौहान ने किया देर शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

  • गायक कैलाश खेर और संगीतकार शिव मणि देंगे प्रस्तुति।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन पहले से ही जबूंरी मैदान, हबीबगंज रेलवे स्टेशन और बीयू कैंपस सहित शहर कई इलाकों में चौकसी पांबद कर दी है। वर्दीधारी पुलिसकर्मियों अलावा सादे कपड़ों में सुरक्ष एजेंसी के अफसर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। बीयू परिसर और जंबूरी मैदान पर बने हैलीपेड पर पुलिसकर्मी लगाए गए है। इसके अलावा शुक्रवार की सुबह एसपीजी अफसरों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। दोपहर में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आयोजन स्थल का जायजा लिया, वहीं देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान पहुंचकर निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की।

जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सरक्षा व्यावस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद किए जा रहे है। कई स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। वहीं शहर में स्थित होटल, होस्टल, किराए से घर लेने वालों की सूची तैयार कर उनके परिचय का परिक्षण किया जा रहा है। शहर के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिसकर्मीयों को तैनात किया गया है। प्रशासन और पुलिस के उच्च स्तरीय अफसर हर सूचना को स्वयं जांच रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) अफसरों ने बीयू परिसर पर बने हैलीपेड और जंबूरी मैदान पर पहुंचकर जायजा लिया और कलेक्टर अविनाश लवानिया और पुलिस के उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुरक्षा प्लान पर चर्चा की है। चर्चा के बाद एसपीजी के अफसर, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पीएम को रिसीव और सी-ऑफ करने की रिहर्सल की है। तीन दिन पहले ही जंबूरी मैदान, बीयू परिसर, हबीबगंज रेलवे स्टेशन के भीतर और बाहर के एरिया में लोगों के बीच तैनात हो गए है। दोपहर में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीयू परिसर और जंबूरी मैदान का अधिकारियों के साथ जायजा लिया। देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जंबूरी मैदान पहुंचें, उन्होंने मैदान पर घूम कर बन रहे सभी छह डोम और मंच का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए है।

मंच पर कुछ नेताओं को ही इंट्री :

जंबूरी मैदान पर हो रहे जनजातिय सम्मेलन के मंच पर पीएम मोदी के साथ कुछ ही नेताओं को इंट्री दी जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित जनजाति समुदाय से जुड़े मंत्री और बड़े बीजेपी नेता शामिल है।

आदिवासियों के मनोरंजन का भी इंतजाम :

बिरसा मुंडा जंयती पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में आदिवासियों के मनोरंजन के लिए गायक कैलाश खैर और संगीतकार शिवमणि को अमांत्रित किया गया है। यह दोनों कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com