सिंगरौली: लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहर

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: रिहंद बांध में एनटीपीसी संयंत्र से निकली करीब 35 मीट्रिक टन राख समा गई है, जिसने रिहंद जलाशय के पानी को जहरीला कर दिया।
लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहर
लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहरShashikant kushwaha

राज एक्सप्रेस। सिंगरौली युँ तो मध्य प्रदेश में ही क्या संपूर्ण भारत देश में अपनी पहचान बना चुका है। देश की बड़ी नामी-गिरामी कंपनियों को जगह देने वाले सिंगरौली को नेताओं ने सिंगापुर तक कह डाला पर उर्जा धानी सिंगरौली की व्यथा, तो देखते ही बनती है आखिर सिंगरौली में बीते दिनों हुई वारदात में सिंगरौली ही नहीं बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खलबली मचा दी है।

लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहर
लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहरShashikant kushwaha

क्या है मामला:

'रिहंद बांध' सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के करीब 20 लाख लोगों के लिए पीने के पानी के लिए प्रमुख स्रोत है। 'रिहंद बांध' में एनटीपीसी संयंत्र से निकली करीब 35 मीट्रिक टन राख समा गई है, जिसने रिहंद जलाशय के पानी को जहरीला कर दिया। इस दूषित पानी से कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती हैं। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर क्षेत्र स्थित भारत के सबसे बड़ी बिजली उत्पादन संयंत्र नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) विंध्याचल का शाहपुर स्थित विशालकाय ऐश डैम 6 अक्टूबर, 2019 को टूट गया था। इस डैम में बिजली संयंत्रों में कोयले की राख को जमा किया जाता है। जिस क्षेत्र में यह ऐश डाइक डेम फूटा है वहाँ पर कुल मिलाकर 7 ऐश डाइक के डैम हैं, जिसमें की 6 डेमों में राख जमा हो चुकी है तथा सातवां निर्माणाधीन हैं तथा पूर्व निर्मित डेमो में से एक डैम फूटा था जिसकी राख रिहंद जलाशय में समा गई।

लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहर
लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले जलाशय में घुला जहरShashikant kushwaha

10 करोड़ रुपए का एनटीपीसी पर लगा जुर्माना:

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया जा चुका है, जिसके संबंध में कहा गया था, यह जुर्माना 25 अक्टूबर 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा कर देना है जमा न करने की दशा में अग्रिम कार्रवाई भी हो सकती है। एनटीपीसी पर लगा 10 करोड़ का जुर्माना मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा पर्यावरणीय छति के लिए लगाया गया है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com