सिंगरौली : गरीब बस्तियों में 300 लंच पैकेट के साथ पहुंची पुलिस

मध्यप्रदेश में अनावश्यक सड़कों पर घूमते लोगों को दी समझाइश एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर।
गरीब बस्तियों में 300 लंच पैकेट के साथ पहुंची  पुलिस
गरीब बस्तियों में 300 लंच पैकेट के साथ पहुंची पुलिसShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे भारत वर्ष में किया गया था, इसके साथ ही लगातार हर प्रदेश एवं हर जिले में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही पुलिस 24 घंटे सड़कों पर है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी का रूप बढ़ता जा रहा है वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पुलिस हर गली हर चौराहे पर पेट्रोलिंग करती नजर आ रही। वहीं आम जनमानस की तरफ से पुलिस का सहयोग करते हुए लोग नजर आ रहे हैं । वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जोकि इस महामारी की गंभीरता नजर अंदाज करते हुए सड़कों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं ।

सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रही है पुलिस 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था करने वाले पुलिस एक तरफ जहां वर्तमान परिस्थितियों में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे लोग जोकि दिहाड़ी मज़दूर हैं एवं लॉक डाउन की इस घड़ी में लगातार घरों में बैठे हुए हैं ऐसे में उनकी भूख की पीड़ा को समझते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अलावा इनका भरण पोषण में भी सहयोग करती हुई नजर आ रही है। लगातार ड्यूटी व भयावह महामारी इसके साथ ही लोगों की भूख पर पुलिस का ध्यान रखना, हर जगह चर्चा का विषय बन चुका है। यहां तक कि देखने में अभी आ रहा है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ उपलब्ध नहीं होता मदद की गुहार लगाने थाने पर ऐसे लोगों की भीड़ आम है ।

नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसौती बनौली खुर्द नवानगर में ऐसे गरीब असहाय बिहारी मजदूर एवं बढ़ेगा। बस्ती मैं जाकर भोजन पैकेट करीब 300 एवं सूखा राशन आटा चावल दाल आलू तेल साबुन मसाला आदि के पैकेट वितरित किए गए, विदित हो कि जब से लाग डाउन हुआ है तब से लगातार नवानगर पुलिस गरीबों के लिए जन सहयोग से भोजन पैकेट आदि का इंतजाम कर गरीबों तक पहुंचाने में सतत रूप से लगी हुई है। थाना प्रभारी नवानगर सुश्री आकांक्षा जैन द्वारा एनसीएल कर्मचारी एवं कुछ समाजसेवी निक्कू झा एवं खाना नवानगर पुलिस स्टाफ लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं।

सड़क पर घूमते हुए लोगों लगातार दे रहे हैं समझाइश :

वही अगर बात की जाए लॉक डाउन के दौरान सड़कों की तो सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है बावजूद इसके कुछ ऐसे कुछ लोग हैं, जो सड़कों पर आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं, ऐसे में पुलिस के द्वारा चिन्हित लोग पर कार्यवाही की जा रही है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com