बड़वानी में पुलिस की बर्बरता!
बड़वानी में पुलिस की बर्बरता!Social Media

बड़वानी में पुलिस की बर्बरता! सिख युवक की पिटाई, 2 पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस की बर्बरता की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने सिख युवक की सरेआम पिटाई की। इस घटना में सीएम ने जताई नाराजगी।

बड़वानी, मध्यप्रदेश। एक तरफ प्रदेश में जहां कोरोना का संकट वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं का दौर तेजी से जारी है, इस बीच बड़वानी जिले में पुलिस की बर्बरता की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बड़वानी जिले में पुलिस ने सिख युवक की सरेआम पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया।

घटना का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल :

मामला बड़वानी का है बता दें कि सिख युवक की पिटाई का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक सिख युवक के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए सड़क पर ले जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे। इस घटना में युवक पुलिसकर्मी के पैरों में बैठा हुआ है। पुलिसकर्मी सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटते थाने ले जाता हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बिना मास्क बाइक पर घूम रहे सिख युवक पर पुलिस ने चालान बनाया तो उन्होंने इसका विरोध किया था।

इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित :

बता दें कि बड़वानी में ASI सीताराम भटनागर और HC मोहन जामरे को सिख बन्धुओं के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जाँच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि

बड़वानी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मेरा हृदय द्रवित है! ऐसी बर्बरता और अराजकता मैं किसी भी हाल में सहन नहीं करूंगा। दोषियों को उनके कुकर्मों की सज़ा अवश्य मिलेगी।

कमलनाथ ने किया ट्वीट-

मध्य प्रदेश के बड़वानी के पलसूद में प्रेम सिंह ग्रंथी जो कई वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको वहाँ की पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पीटा , उनकी पगड़ी उतार दी , बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की। यह अत्याचार व गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की पवित्र धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है। ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com