सतना में पुलिस की बर्बरता! मास्क न पहनने पर युवक को घसीट-घसीट कर पीटा

सतना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के सतना पुलिस की बर्बरता की शर्मनाक घटना सामने आई है, सतना में कोलगवां पुलिस ने मास्क न पहनने पर युवक को पीटा।
सतना में पुलिस की बर्बरता
सतना में पुलिस की बर्बरताSocial Media

सतना, मध्यप्रदेश। MP में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सभी प्रदेशवासियों से अपील कर रहे हैं कि मास्क अवश्य लगाएं, अपनी सुरक्षा अपना मास्क है। दूसरी तरफ इस बीच इस बीच पुलिस की बर्बरता की शर्मनाक घटना सामने आई है, सतना में युवक के मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है।

मास्क न पहनने पर युवक को पुलिस ने पीटा :

मध्यप्रदेश में पुलिस की बर्बरता एक बार फिर सामने आयी है, मिली जानकारी के मुताबिक सतना में मास्क न पहन कर घूम रहे एक युवक को कोलगवां पुलिस ने घसीट-घसीट कर पीटा, सतना में कोलगवां पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में पुलिसकर्मी जिस युवक को पीट रहे हैं, बताया जा रहा है कि युवक का अपराध सिर्फ इतना था कि वह मास्क नहीं लगाए था।

मिली खबर के मुताबिक

युवक पहले ही एक चौराहे पर 100 रुपए का बकायदा चालान कटवा चुका था, पीड़ित मास्क खरीदने के लिए मेडिकल दुकान तलाश रहा था, जैसे ही मास्क खरीदने के लिए मेडिकल दुकान जाने लगा, तो पुलिस पहुंच गई। पीड़ित बार-बार चालान दिखाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी सुनने के लिए तैयार नहीं हुए, सरेआम घसीट-घसीट कर युवक को पीटा गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि पीड़ित संतोष कुशवाह है, बाजार से लौटते वक्त सर्किट हाउस चौराहे में पुलिस ने मास्क न पहनने पर उसकी पिटाई कर दी, बताया जा रहा है पुलिस ने उसे पीटकर घसीट कर पुलिस की गाड़ी में ठूंसने का प्रयास किया, यही नहीं इस बीच एक पुलिसकर्मी ने धमकी देते हुए कहा कि आगे चल तेरा एनकाउंटर करता हूं।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच आपराधिक घटनाओं का दौर तेजी से जारी है, इस बीच सतना में पुलिस की ये शर्मनाक घटना है। बता दें कि नियम के अनुसार जिसका एक बार चालान कट जाता है, वह चालान उसी रात के 12 बजे तक वैलेड रहता है। मतलब, उसी दिन दोबारा चालान नहीं कट सकता, लेकिन सतना में इस नियम को ताक पर रख दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com