भोपालः ठग गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्त में

भोपाल, मध्यप्रदेशः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों बेरोजगारों से ठगे करोड़ों रूपए।
ठग गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्त में
ठग गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्त मेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरे देश में करोड़ो रूपयों की ठगी करते थे।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों बेरोजगारो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने साइबर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्त में लिया है। गिरोह के मुख्य आरोपी के फरार होने के चलते पुलिस ने तलाश करने के लिए दस हजार इनाम रखा था।

पूरे देश में करोड़ों लोगों से करते थे ठगीः

बता दें कि,यह गिरोह देशभर में हजारों बेरोजगारों लोगों से नामी कंपनियों में नौकरी और ऊंचे पदों पर नियुक्ति दिलाने का प्रलोभन देते थे। आरोपी का गिरोह लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए कई चरणों में ऑनलाइन इंटरव्यू कराते थे। साथ ही आरोपियों द्वारा लोगों को फर्जी ऑफर लेटर भी जारी किया जाता था।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाते थे खाताः

आरोपियों द्वारा लोगों से प्रोसेसिंग फीस, रिज्यूम अपडेशन, सिक्योरिटी, प्रशिक्षण आदि के नाम पर पैसे जमा करवाए जाते थे और लोगों के बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों एवं फर्जी नामों पर खोले जाते थे। इस गिरोह में नाबालिकों को बड़ा कमीशन का लालच देकर जाल में फंसाया जाता था और किराए पर कमीशन के आधार पर फर्जी खाते बनाए जाते थे।

पुलिस ने निभाई सराहनीय भूमिकाः

सूचना के आधार पर साइबर पुलिस पूर्व में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसके बाद दस हजार के इनाम के साथ फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्त में लिया। आरोपियों के गिरोह को पकड़ने में निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक जितेंद्र धाकड़, प्रधान आरक्षक अभिजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com