कभी सट्टे के लिए बदनाम रहे राकेश सकलेचा के घर पुलिस घुसी
कभी सट्टे के लिए बदनाम रहे राकेश सकलेचा के घर पुलिस घुसीSunil Saraswat

रतलाम : कभी सट्टे के लिए बदनाम रहे राकेश सकलेचा के घर पुलिस घुसी

रतलाम, मध्य प्रदेश : बुधवार की रात लगभग साढ़े नो बजे कभी सट्टे के लिए बदनाम रहे सराफ़ा व्यापारी राकेश सकलेचा के घर पहुँच गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस सट्टा पकड़ने गई थी।

हाइलाइट्स :

  • कुछ नही मिला ख़ाली हाथ वापस लौटी पुलिस

  • सट्टे से कोई सरोकार नही है राकेश का

  • तीर्थ दर्शन करने गया था सराफ़ा व्यापारी राकेश

रतलाम, मध्य प्रदेश। बुधवार की रात लगभग साढ़े नो बजे कभी सट्टे के लिए बदनाम रहे सराफ़ा व्यापारी राकेश सकलेचा के घर पहुँच गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस सट्टा पकड़ने गई थी।

मुखबिर के अनुसार राकेश सकलेचा के घर पर बड़ी मात्रा में सट्टा होने की खबर की पुलिस की कार्यवाही से आग तरह फ़ैली खबर से बाज़ार में हलचल मच गई। घास बाज़ार में हुए इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

एक लम्बे समय से सट्टा में बदनाम राकेश सकलेचा के मित्र प्रकाश लोढ़ा एवं संजय छाज़ेड ने पुलिस की इस कार्यवाही पर इतराज जताते हुई विरोध किया। लेकिन पुलिस के पास मुखबिर की सूचना भी पुख़्ता थी, जिस कारण पुलिस अपने साथ महिला पुलिस भी लेकर गई थी।

सट्टा में बदनाम राकेश सकलेचा के परिवार ने भी पुलिस की इस कार्यवाही पर विरोध जताया। थाना प्रभारी माणक चोक ने दल के साथ दबिश दी।

पुलिस विरोध के बावजूद घर के हर कमरे को तलाशी ली साथ कई जगह पुलिस ने अलमारी खुलवाकर भी सट्टा तलाशा। असफलता मिलती देख पुलिस वापस लौट गई। इस सम्बंध में सूत्रों ने बताया राकेश सकलेचा मंगलवार की सुबह ही शंखेशर दर्शन गया हुआ है।

इस संबंध में कई सामाजिक संगठनों से जुड़े सराफ़ा व्यापारी राकेश सकलेचा से बात की तो उन्होंने बताया उसको बदनाम करने की साज़िश हैं। सट्टे से उनका कभी कोई सरोकार नहीं रहा है और पुलिस समय समय पर उनको परेशान करती रही है।

उन पर आज तक कोई भी अपराध साबित नहीं हुआ है और ना सट्टे का कोई केस उन पर लगा है। पुलिस उन पर फ़र्ज़ी केस बनाती है जिसका चालान तक कोर्ट में पेश नहीं कर सकी है। राकेश सकलेचा ने बताया वह इस समय थांदला से होते हुए रतलाम ही आ रहा है। मंगलवार को मित्रों के साथ दर्शन के लिए शंखेश्वर गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com