व्यापारी के गुटखा गोदाम पर पुलिस का छापा

छतरपुर : कोतवाली पुलिस ने पल्ला झाड़ा, व्यापारियों ने किया हंगामा, आधी रात को व्यापारी के गुटखा गोदाम पर पुलिस का छापा
व्यापारी के गुटखा गोदाम पर पुलिस का छापा
व्यापारी के गुटखा गोदाम पर पुलिस का छापाSubodh Tripathi
Submitted By:

राज एक्सप्रेस। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे गल्ला मंडी क्षेत्र सरानी दरवाजा बाईपास पर स्थित व्यापारी मुकेश कठल के गुटखा गोदाम पर पुलिस का एक अजीब छापा देखने को मिला। डीएसपी उदयभान बागरी एक अन्य डीएसपी शैलेन्द्र शर्मा के साथ दो पुलिसकर्मी राजू वर्मा एवं आनंद सेन ने छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिसकर्मियों ने गोदाम के ताले तोड़े और भीतर से गुटखा के कुछ अवैध सैंपल खोजने का दावा किया।

कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई, इस छापामार कार्रवाई की जानकारी खुद कोतवाली पुलिस को नहीं दी गई। सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब गोदाम पर कुछ खास नहीं मिला, तो छापामार दल ने कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से कार्रवाई की सूचना दी। उधर ताला तोड़े जाने की घटना और इस संदिग्ध छापामार कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, सुबह 6 बजे कई व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पुलिस उन्हें किसी भी कार्रवाई की जानकारी न होने की बात कहती रही। बाद में खाद्य अधिकारी संतोष तिवारी ने गोदाम पर आज दोपहर पहुंचकर यहां से एक तंबाकू की बोरी, हाथी ब्राण्ड गुटखे का एक रोल, मीठी सुपारी का पाउडर एवं दो मशीनें जप्त की हैं। खाद्य अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर काम दस्तावेजों के आधार पर सही पाया गया है। तंबाकू एवं गुणवत्ता जांच के लिए कुछ सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य विभाग ने गोदाम को भी सील कर दिया है।

व्यापारी बोले सब कुछ नियमानुसार फिर आधी रात को छापा क्यों व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर बाहरी पुलिस द्वारा की गई। इस संदिग्ध कार्रवाई पर सवाल उठाए। मुकेश कठल ने बताया कि वे मीठी सुपारी बनाने का काम करते हैं। जिसका फूड लायसेंस एवं जीएसटी नंबर भी उनके पास है। यदि किसी तरह की जांच पड़ताल की जानी थी तो पुलिस दिन के वक्त मुझे बुलाकर खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में कार्रवाई कर सकती थी। रात की उक्त कार्रवाई बेहद संदिग्ध है। इस मामले में दिन भर पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से बचते रहे।

इनका कहना :

हम नाईट गश्त पर थे इसी दौरान हमें सरानी गेट के समीप बोरी सहित एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसके कारण जांच-पड़ताल कर आगे की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं खाद्य विभाग को दे दी गई थी।

उदयभान बागरी, डीएसपी, छतरपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co