राजधानी भोपाल में पुलिस की सख्ती, कोरोना कर्फ्यू के दौरान बंद दिखीं दुकानें

भोपाल, मध्यप्रदेश : बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है, राजधानी पुलिस की सख्ती के चलते दुकानें बंद दिखीं वही इस दौरान पुलिस ने वाहनों की जांच।
भोपाल में पुलिस की सख्ती
भोपाल में पुलिस की सख्तीPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या और बढ़ते माैत के आंकड़ाें कारण शहर में सरकार ने 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। बता दें कि तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है, इस कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई ।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस दुकानें बंद दिखीं :

बता दें कि भोपल में अचानक से बढ़े कोरोना मरीजों और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, कोरोना कर्फ्यू के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस की सख्ती के चलते दुकानें बंद दिखीं वही इस दौरान पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी है।

भोपाल में कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज :

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी, वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है, राजधानी भोपाल में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के घूमने पर कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं मास्क नहीं पहनने वाले सात हजार लोगों के खिलाफ 25 दिन के अंदर पुलिस चालानी कार्रवाई कर चुकी है।

आपको बताते चलें कि, पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले करीब कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, वह बिना मास्क के साथ सार्वजानिक स्थानों पर घूम रहे थे। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे। इसके अलावा अवैध रूप से शराब विक्रय करने और सब्जी की दुकान खोलने वालों पर भी कार्रवाई की गई है, बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, इसी बीच MP सरकार के निर्देश के बाद पुलिस पूरे शहर में सख्ती से लॉकडाउन के आदेश का पालन करा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com