प्रदेश में शुरू हुई यूरिया राजनीति : श्रेय लेने ट्वीट पर ट्वीट

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में यूरिया आवंटन को लेकर आए केन्द्र सरकार के फैसले पर दोनों पार्टियों में लगी श्रेय लेने की होड़, मचा सियासी बवाल
प्रदेश में शुरू हुई यूरिया राजनीति : श्रेय लेने ट्वीट पर ट्वीट
प्रदेश में शुरू हुई यूरिया राजनीति : श्रेय लेने ट्वीट पर ट्वीटSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में मचे यूरिया संकट के हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए अतिरिक्त यूरिया का आवंटन करने का फैसला लिया है, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। यूरिया को लेकर प्रदेश में जहां किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, वहीं राजनैतिक पार्टियों के बीच भी आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी था। केन्द्र सरकार का फैसला आते ही पक्ष-विपक्ष दोनों में ही श्रेय लेने का दौर शुरु हो गया है।

केन्द्र सरकार ने लिया फैसला :

केंद्र सरकार ने प्रदेश में यूरिया के आवंटन पर फैसला लेते हुए 2.88 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया देने की बात कही। जिस फैसले के बाद प्रदेश को 15.4 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जगह 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र जारी किया गया है।

कृषि मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी :

इस संबंध में कृषि मंत्री सचिन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रयासों की वजह से केन्द्र सरकार ने पूर्व यूरिया को लेकर की गई मांग को मान लिया है, जिसमें 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति करने का फैसला केन्द्र ने लिया है। दरअसल कृषि मंत्री यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उवर्रक मंत्री संदानंद गौड़ा से यूरिया के आवंटन को लेकर मुलाकात की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया धन्यवाद लिया इसका श्रेय :

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और अपने प्रयासों को बताते हुए श्रेय लिया। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मैनें आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात की थी और उन्हें यूरिया की समस्या से अवगत कराकर अतिरिक्त यूरिया की मांग की थी। प्रसन्नता की बात है कि, उन्होंने हमारे अनुरोध को मान लिया है। मैं इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

पूर्व मंत्री शिवराज के ट्वीट पर मीडिया प्रभारी ओझा ने किया पलटवार :

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के यूरिया को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने पलटवार किया है। मीडिया प्रभारी ने ट्वीट के जरिए पूर्व मंत्री पर झूठ बोलने और राजनीतिक पार्टियां द्वारा रोटी सेंकने का आरोप लगाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com