मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ
मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथSocial Media

सीएम शिवराज सिंह और कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच ट्विटर पर सियासत

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज ने वायरल ऑडियो के बचाव में कहा, पापियों का विनाश पुण्य का काम। तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना।

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो का बचाव करते हुए ट्वीट कर कहा कि 'पापियों का विनाश करना तो पुण्य का काम है'। जिस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा, जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे ?

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उन्होंने राज्य सरकार को गिराया था। वायरल ऑडियो को लेकर प्रदेशभर सियासर गरमाई हुई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो का बचाव कर कहा कि सीएम ने ऐसा क्या कह दिया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक हो। पार्टी में ऊपर से पूछकर ही कोई काम किया जाता है।

सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को वायरल ऑडियो का बचाव कर ट्वीट कर लिखा, पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय।

सीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते हैं। ख़ूब ढोंग करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी, पापी है। जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे?धोखा, फ़रेब, साज़िश, ख़रीद फ़रोख़्त, षड्यंत्र, प्रलोभन ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता? एक समय जिन्हें पापी बताते थे। आज वो ही संगी साथी है। कोई नियत-नीति नहीं, नैतिकता नहीं, कोई सिद्धांत नहीं, यह धर्म की राह कैसे ?

उन्होंने लिखा कि, क्या किसानो का क़र्ज़ माफ़ करना पाप है ? क्या युवाओं को रोज़गार देना पाप है ? क्या जनता को, किसानो को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना पाप है ? क्या महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देना पाप है ? क्या मिलावट मुक्त प्रदेश बनाना पाप है ? क्या माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाना पाप है ? क्या प्रदेश में निवेश लाकर बेरोज़गारी दूर करना पाप है? क्या कन्या विवाह की राशि को बढ़ाना पाप है ?

पूर्व सीएम ने कहा, क्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना पाप है? क्या प्रदेश पर पिछले 15 वर्षों में लगे दाग़ धोना पाप है ?यदि यह पाप है तो प्रदेश की जनता के हित में यह पाप हम करते रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co