MP में वैक्सीनेशन पर राजनीति जारी: सीएम ने नाथ पर कसा करारा तंज, कही ये बात

Bhopal, Madhya Pradesh: टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले कमलनाथ पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि टीकाकरण में धांधली देखने वाले कमलनाथ, अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए।
सीएम ने नाथ पर कसा करारा तंज
सीएम ने नाथ पर कसा करारा तंजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच राजनैतिक जगत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से जारी है बता दें कि राजनैतिक सियासत में कब किस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच बहस छिड़ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इस बीच अब मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) पर राजनीति जारी है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था मध्यप्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है, एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं, जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ साै टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।

टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले नाथ पर सीएम ने किया था पलटवार

टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा था कि कोविड टीकाकरण महाअभियान सामाजिक अभियान है, इसमें सरकार के साथ ही सम्पूर्ण समाज जुटा हुआ है। कमलनाथ, कम से कम जनता को झूठ मत परोसिये, उत्साह कम मत कीजिये, मैंने तो आपको अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद हेतु ट्वीट भी किया था लेकिन उन्हें गाली देने के सिवाय और कुछ सूझता ही नहीं!

टीकाकरण में धांधली देखने वाले नाथ अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए: CM

इस पर आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना टीकाकरण में धांधली देखने वाले कमलनाथ, अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए, हर दिन 10 लाख टीके लग रहे हैं। मध्यप्रदेश देश में अव्वल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश में इंदौर फिर अव्वल रहा है। इंदौर में कुल 1 लाख 50 हजार 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई वहीं, दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रही है। राजधानी भोपाल में 45 हजार 694 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ठीक रहा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि प्रधानमंत्री के विज़न के साथ मध्यप्रदेश सशक्त कदम मिलाकर चल रहा है। कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत अब तक 45 लाख से भी अधिक डोज़ लगाए जा चुके हैं। वहीं, कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) को सफल बनाकर प्रदेश को कोरोना से सुरक्षा चक्र प्रदान करने हेतु प्रदेश के नागरिकों, स्वास्थ्य अधिकारियों कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com