रायसेन: गैरतगंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या

रायसेन, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गैरतगंज थाने से एक दु:खद खबर सामने आई है। गैरतगंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने खुद को गोली मरकर आत्महत्या कर ली।
गैरतगंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या
गैरतगंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्याSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या

  • गैरतगंज थाने में पदस्थ था आरक्षक

  • आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका

  • मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गैरतगंज थाने से एक दु:खद खबर सामने आई है। गैरतगंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने खुद को गोली मरकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से इलाके का माहौल गर्माया हुआ है।

गैरतगंज थाने का है मामला :

आपको बता दें कि, यह मामला सागर जिले के गैरतगंज थाने का है। आरक्षक शहजाद पुत्र शेखहसन नि.बरारू जिला सागर का रहने वाला है, जो यहां किराए के मकान धनगांव रोड पर रहता था। आरक्षक कल रात्रि गश्त के बाद तड़के चार बजे घर लौटा था और अपने साथी आरक्षक की सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। साथी आरक्षक सुबह सेविंग कराने गया, इसी दौरान शहजाद ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे :

इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच गए। आत्महत्या करने के कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी। अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार मामले में प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co