रहवासियों को पानी देने बनाए जा रहे ग्राउण्ड लेवल सर्विस रिजर्वायर
रहवासियों को पानी देने बनाए जा रहे ग्राउण्ड लेवल सर्विस रिजर्वायरShahid - RE

प्रधानमंत्री आवास योजना : रहवासियों को पानी देने बनाए जा रहे ग्राउण्ड लेवल सर्विस रिजर्वायर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : आईएचएसडीपी के आवासों से निगम अधिकारियों ने लिया सबक। महलगांव, सिरोल एवं मानपुर गिर्द में बनाए जा रहे हैं 3960 फ्लैट।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में पानी की किल्लत न रहे इसके लिए ग्राउण्ड लेबल सर्विस रिजर्व वायर (जीएलएसआर) बनाए जा रहे हैं। मानपुर गिर्द में 3-3 लाख लीटर के दो टैंक बनाए गए हैं जबकि सिरोल में अभी निर्माण शुरू नहीं किया गया है। महलगांव पहाड़ी पर बने आवासों में पानी देने के लिए नई टंकी से कनेक्शन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लेटों में रहने वाले लोगों को पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।

दरअसल आईएचएसडीपी योजना में गरीबों के लिए बनाए गए आवासों में 10 साल बाद भी पानी की किल्लत बनी हुई है। गुढ़ागुडी के नाके पर अमृत योजना में नई टंकी बनाकर पानी की कमी दूर करने का प्रयास किया गया है। वहीं सागर ताल चौराहे के पास बने आवासों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए पानी की लाईनों से नए कनेक्शन दिए गए हैं। यह स्थिति इसलिए बनी,क्योंकि आईएचएसडीपी योजना के जो भी फ्लैट तैयार किए गए थे उनमें पानी की व्यवस्था पर ध्यान ही नहीं दिया गया। एक मल्टी के ऊपर चार टंकी रखवा कर अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी। जब एक साथ 500 से अधिक परिवार यहां रहने पहुंचे तो पानी के लिए हाहाकार मच गया। इस स्थिति से सबक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों के लिए पहले से ही पानी की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महलगांव, मानपुर गिर्द एवं सिरोल में कुल 3960 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। एक परिवार में कम से कम 5 लोगों को रखकर गिनती की जाती है और इस हिसाब से 19800 लोगों को प्रतिदिन पानी पिलाने की व्यवस्था की जानी है। निगम अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट जिन तीन जगहों पर बनाए जा रहे हैं उसमें दो साईट्स पर जीएलएसआर टेंक बनाए जाएंगे। वहीं महलगांव में पानी की टंकी से ही लाईन को जोड़ दिया है। इससे सीधे पानी मिलेगा।

दिसंबर 2022-23 तक पूरे बनाने है आवास :

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों का काम पूरा करने के लिए दो तिथि निर्धारित की गई हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह द्वारा दिसंबर 2022 तक महलगांव एवं मानपुर गिर्द में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं जबकि सिरोल में दिसंबर 23 तक आवासों का निर्माण पूरा करना होगा। समय सीमा में काम पूरा न करने पर ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

कहां कितने बनाए जा रहे फ्लैट :

  • मानपुर साइट 1 पर ईडब्ल्यूएस (नान स्लम) के 912 फ्लैट्स,एलआईजी के 320 और एमआईजी के 40 फ्लैट्स, लागत 120.72 करोड़

  • मानपुर साईट 2 पर 1200 फ्लैट्स स्लम बस्ती के लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं। लागत 102 करोड़ रुपए ।

  • महलगांव पहाड़ी पर 128 एलआईजी और 640 एमआईजी फ्लैट्स, लागत व्यय 94.08 करोड़ रुपए।

  • सिरोल (फूटी कॉलोनी)384 एलआईजी और 312 एमआईजी फ्लैट्स, 81.20 करोड़ रुपए लागत।

इनका कहना है :

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को पानी की कोई किल्लत नहीं होगी। इसके लिए पहले से ही प्लानिंग कर जीएलएसआर टैंक बनाए गए हैं। दो साईट्स पर हम यह टैंक बना रहे हैं, जबकि महलगांव में पानी की टंकी से कनेक्शन किया गया है।

किशोर कन्याल, निगमायुक्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com