ग्वालियर : धुर विरोधी प्रद्युम्न व पवैया संग -संग घूमे

एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया शुक्रवार को भाजपा के जनसंपर्क अभियान में संग संग घूमे तो लोग यह देखकर हैरानगी दिखी।
धुर विरोधी प्रद्युम्न व पवैया संग -संग घूमे
धुर विरोधी प्रद्युम्न व पवैया संग -संग घूमेSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया शुक्रवार को भाजपा के जनसंपर्क अभियान में संग-संग घूमे तो लोग यह देखकर हैरानगी दिखी। प्रद्युम्न सिंह का पवैया के घर जाना और बाद में पवैया द्वारा रानी झांसी के नाम पर उन पर निशाना साधने के बाद लोगों की निरन्तर इस बात पर नजर बनी हुई थी कि आगामी उपचुनाव में जब प्रद्युम्न सिंह तोमर का भाजपा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, ऐसे में पवैया का भूमिका क्या होगी?

शुक्रवार को भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान में जयभान सिंह पवैया को जब ग्वालियर विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान मेें हाथ जोड़कर लोगों से समर्थन मांगते देखा। इस अवसर पर पवैया के साथ प्रदेश शासन के मंत्री प्रद्युम्न सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। महाजनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कनवर मंगलानी, ओमप्रकाश शेखावत, बृजमोहन शर्मा, विकास गिरी, प्रयाग तोमर, योगेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

ग्वालियर से पवैया का नाम उछला :

शुक्रवार को एक ओर दिलचस्प बात उछली कि उपनगर ग्वालियर से पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम उछला। सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल होती रही, जिसमें ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया एवं मुरैना से रुस्तम सिंह का नाम उल्लेखित था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com