इंदौर : कोझिकोड विमान हादसे के बाद एहतियात इंदौर में

इंदौर, मध्य प्रदेश : केरल के कोझिकोड में विमान हादसे के बाद एहतियात बरता जा रहा है। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एयरपोर्ट पहुंचे।
एअरपोर्ट अधिकारी से काम का जानकारी लेते हुए
एअरपोर्ट अधिकारी से काम का जानकारी लेते हुएSocial Media

हाइलाइट्स :

  • सांसद एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश।

  • बिजासन से आगे धार रोड से इमरजेंसी गेट तक का करीब 4 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ और बारिश में पूरा किया।

  • एयरपोर्ट विस्तार के लिए एनओसी मिली, 20.8 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को मिलने का रास्ता साफ।

इंदौर, मध्य प्रदेश। केरल के कोझिकोड में विमान हादसे के बाद एहतियात बरती जा रही है। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एयरपोर्ट पहुंचे। सांसद यहां बिजासन से आगे धार रोड से इमरजेंसी गेट तक करीब 4 किमी कीचड़ भरे रास्ते में चले। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट का जल्द विस्तार होगा, क्योंकि 20.8 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पर्यावरण मंत्री से मुलाकात के बाद विस्तार के लिए एनओसी मिल गई है। अब बिजासन जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जल्द बनेगा। इसके साथ ही उज्जैन रोड को धार रोड से जोड़ा जाएगा।

दरअसल, पिछले एक साल से सांसद चाहते हैं कि एयरपोर्ट को ज़्यादा सुरक्षित, बेहतर और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का बनाया जाए। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पुलिस के रनवे तक पहुंचने के लिए मेनरोड से व्यवस्था होनी चाहिए। इसीलिए सांसद, अधिकारियों के साथ कीचड़ और बारिश की परवाह किए बिना पैदल चलकर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक पहुंचे।

काम में तेजी लाने के दिए निर्देश :

सांसद ने कहा कि पिछली कई मीटिंग में इमरजेंसी की स्थिति होने पर रनवे तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का विषय उठा था और वे इसके लिए प्रयासरत है। कोझिकोड में हुए हादसे के बाद अब काम में तेज़ी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एनओसी देने की मांग रखी थी और एक हफ्ते में ही एनओसी मिल गई। अब इंदौर एयरपोर्ट का तेज़ी से विस्तार किया जाएगा। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ज़मीन अधिग्रहित जाने वाली है जिसमें एयरपोर्ट से बिजासन तक जाने वाली सड़क भी इसमें आ रही है। सांसद ने बताया कि इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का काम 90% पूरा हो चुका है और इसमें कुछ बाधाएं है जिसपर बात चल रही है और जल्दी ही बचा काम पूरा कर लिया जाएगा। सांसद के साथ दौरे पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल एवं जिला प्रशासन, नगर निगम, आईडीए और पुलिल के अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com