आंगनवाड़ी वीरांगनाओं को नहीं मिल रही कोरोना से समुचित सुरक्षा
आंगनवाड़ी वीरांगनाओं को नहीं मिल रही कोरोना से समुचित सुरक्षाGaurav Kapoor

आंगनवाड़ी वीरांगनाओं को नहीं मिल रही कोरोना से समुचित सुरक्षा

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के निर्देश पर आंगनवाड़ी वीरांगनाओं द्वारा कुपोषण की रोकथाम के लिए जारी जंग।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सरकार के निर्देश पर खाचरौद विकासखंड में आंगनवाड़ी वीरांगनाओं द्वारा कुपोषण की रोकथाम की भी निरंतर जंग जारी है। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ की जानकारी के साथ-साथ वार्डो में पोषण आहार वितरण भी पूरी निष्ठा के साथ सरकार के निर्देशो के पालन में किया जा रहा है। जिसमे सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया जा रहा है।

नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीणों में कोरोना वायरस संक्रमण से लोग लाकडाउन के चलते घरों में सुरक्षित हैं ऐसे में आंगनवाड़ी वीरांगनाओं द्वारा घर-घर पहुँच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। प्रशासन की और से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास दस्तानों सहित सेनिटाइजर की कमी भी है जिसकी पूर्ति के लिये खाचरौद एसडीएम वीरेन्द्र डांगी ने आंगनवाड़ी वीरांगनाओं को सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाने का आश्वासन दिया है। कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तो मुंह में दुपट्टा लपेटकर व हाथों में घरेलू दस्ताने लगाकर आहार किट वितरण का काम करती देखी जा रही हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पंजीकृत लाभार्थियों को घर-घर जाकर पोषण आहार किट बांटे जा रहे हैं। कुपोषण को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास के माध्यम से आंगनवाड़ी में पंजीकृत प्रत्येक बच्चे को पोषण आहार के तहत टेक होम राशन किट में सोयाबीन दाल, आयोडीन नमक, मूंगफली दाना, छुआरे, काजू, गुड़, दलिया, सूजी, चने आदि खाद्य सामग्री दी जा रही है। घर-घर जाकर टीएचआर वितरण किया जा रहा है। इस दौरान बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं एवं बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co