बटलावदी में बनेगा 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

खाचरोद, मध्यप्रदेश: विधायक गुर्जर के प्रयासों से बटलावदी में बनेगी 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग।
बटलावदी में बनेगा 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
बटलावदी में बनेगा 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रSocial Media

खाचरौद, मध्यप्रदेश। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रयासों से ग्राम बटलावदी में 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने दी जानकारी :

उक्त जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम बटलावदी में 1.03 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जी टाईप क्वार्टर व एच टाईप क्वार्टर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इस हेतू शासन द्वारा विज्ञप्ति टेण्डर पूर्व में जारी कर दिए गए थे तथा टेण्डर की कार्यवाही प्रचलित है तथा प्रशासन द्वारा भूमि का आधिपत्य भी विभाग को सौंप दिया गया है।

गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण महिलाओं को डिलेवरी तथा कोई भी प्राथमिक चिकित्सा के लिए नागदा जाना पड़ता था जिसके कारण उन्हें धन, समय की हानि के साथ बरसात के मौसम में आने जाने में भी काफी असुविधा होती थी। ग्राम बटलावदी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिलने से आसपास के लगभग 50 गांवों के ग्रामीणजनों को इसका लाभ मिलेगा।

गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में हमारी प्राथमिकता चिकित्सा के क्षैत्र में विकास कार्यो को बढ़ावा देना है तथा इसी के तहत हमारे द्वारा ग्राम बटलावदी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति कराई गई थी और भविष्य में भी लगातार हमारे द्वारा चिकित्सा के क्षैत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जायेगा जिससे ग्रामीणजनों को चिकित्सकीय सुविधा उनके आसपास के क्षैत्र में हो मुहैया हो सके तथा उन्हें दुर नहीं जाना पडे जिससे उनके धन व समय की बचत हो सके।

श्री गुर्जर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वयं की बिल्डिंग हो जिससे पेरामेडिकल स्टाॅफ को वहां रहने व ईलाज करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वयं की बिल्डिंग हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com