कांग्रेस उम्मीदवार नितेंद्र के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम, नाथ की सभा में उमड़ी भीड़

निवाड़ी, मध्यप्रदेश : कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए कमलनाथ, एमपी कांग्रेस ने कहा- "परिवर्तन आ रहा है, जनसैलाब बता रहा है"
नाथ की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
नाथ की जनसभा में उमड़ा जनसैलाबPriyanka Yadav-RE

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। आज निवाड़ी के पृथ्वीपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने-अपने प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम चौहान के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा

पृथ्वीपुर में उमड़ा जनसैलाब :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ के वहाँ पहुँचने से पहले ही पंडाल खचाखच भरा था। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पृथ्वीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- "परिवर्तन आ रहा है, जनसैलाब बता रहा है"

कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे: कमलनाथ

पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- हमारे बुंदेलखंड की इतनी बड़ी योजनाएं थीं, कहां गए यह रुपए, कोई बता सकता है। कमलनाथ बोले- कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे, यह नकली लोकायुक्त नहीं। इसका चयन हमारे देश के प्रसिद्ध डॉक्टर, वकील, शिक्षक करेंगे। सरकार नहीं करेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत धूलकोट और उसके बाद मांधाता विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे, 19 अक्टूबर को नाथ सतना जिले की रैगांव विधानसभा के अंतर्गत सिंहपुर पहुंचेगें। वहां कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष 20 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत देवास जिले की बागली विधानसभा के अंतर्गत पुंजापुर और बाद में खंडवा के पंधाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

30 अक्टूबर को मतदान

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर सीट पर उपचुनाव होना है, तय कार्यक्रम के मुताबिक 30 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 2 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे, बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां इस उपचुनाव में अपना पूरा दम लगा रही हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा में 30 अक्टूबर को मतदान होना है और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा दमखम लगाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co