भिंड में आयोजित कार्यक्रम: शिवराज ने कहा- MP मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान

भिंड, मध्यप्रदेश : आज शिवराज मुरैना के बाद भिंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, मंच पर शिवराज ने कहा कि हम तो कहते हैं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है।
भिंड में आयोजित कार्यक्रम
भिंड में आयोजित कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

भिंड, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मुरैना के बाद भिंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आज शिवराज कांग्रेस की सरकार ने कमलनाथ के नेतृत्व में 15 महीनों में गरीबों से उनका हक़ छीना और मध्यप्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। सीएम इन विषयों को लेकर वहां पहुंचे हैं, गोरमी, विधानसभा मेहगांव, ज़िला भिंड में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि हम तो कहते हैं कि जनता ही मेरी भगवान है और इनका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

भिंड में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज ने कहा -

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भिंड में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर साधा निशाना, बता दें कि बीते दिनों मंदसौर के सुवासरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता को घुटनों पर बैठकर प्रणाम किया था, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था। शिवराज ने आज फिर घुटनों पर बैठकर प्रणाम करने वाले मामले को लेकर कहा है कि, मैं जनता को झुककर प्रणाम करता हूं, तो इसमें भी कांग्रेस को तकलीफ।

कांग्रेस को घेरते हुए कहा- ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे :

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि हम तो कहते हैं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इनका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। वहीं कमलनाथ को घेरते हुए कहा - ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे! जिन्हें मध्य प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, वे मध्य प्रदेश के विकास के बारे में कैसे बात करेंगे।

आगे शिवराज ने कहा कि अपने आप को उद्योगपति कहने वाले इन लोगों ने गरीबों से उनके मुँह में से निवाला छीन लिया था, दूसरों को गाली देना और अपमान करना कांग्रेस के नेताओं की संस्कृति रही है। भाजपा ने हमेशा ही अंत्योदय के उत्थान के लिए संघर्ष किया है। अब कांग्रेस परेशान है कि विकास और जनकल्याण के कार्यों के लिए शिवराज पैसा कहां से ला रहा है। शिवराज ने कहा कमलनाथ जनता के कल्याण के लिए दिल में तड़प होगी, तो पैसे का इंतजाम हो ही जायेगा। आप तो हर समय पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निकाली भड़ास

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com