Bhopal: जन्माष्टमी के अवसर पर जेल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. मिश्रा और सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भोपाल जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर भोपाल जेल में कार्यक्रम आयोजित
जन्माष्टमी के अवसर पर भोपाल जेल में कार्यक्रम आयोजितSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) का पर्व मनाया जाएगा, भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की गई हैं, वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल केंद्रीय जेल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग पहुंचे :

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे, कैदियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत किया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सेंट्रल जेल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सारंग ने कृष्ण-कन्हैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेशवासियों को सुख-समृद्धि और प्रगति प्रदान करें।

विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के अवसर पर भोपाल जेल में आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। भगवान के पूजन अर्चना के साथ उनकी बाल लीलाओं को देखने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ, इस दौरान कैदियों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया।

MP की जेलों में सजायाफ्ता बंदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी: मिश्रा

इस दौरान मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि राज्य की जेलों में सजायाफ्ता बंदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी, साथ ही अब हर साल श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जेलों में फलाहार और भोजन की व्यवस्था होगी। भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैंटीन को भी शीघ्र ही चालू किया जाएगा। वही पैरोल पर छोड़े गए कैदियों के संबंध में बोलते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 5000 कैदियों को पैरोल दी गई है। जो अभी यथावत रहेगी करोड़ की अवधि अभी समाप्त नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com