चांद देख महिलाओं ने खोला व्रत पतियों से मांगा हेलमेट पहनने का वचन

सिरोंज : सुहाग की लंबी आयु के लिए करवा चौथ पर कुछ पत्नियों को राज एक्सप्रेस द्वारा भेंट किए गए हेलमेट अपने पतियों को गिफ्ट किए। सुहाग के पर्व को ध्यान में रखते हुए राज एक्सप्रेस ने एक मुहिम शुरू की।
चांद देख महिलाओं ने खोला व्रत पतियों से मांगा हेलमेट पहनने का वचन
चांद देख महिलाओं ने खोला व्रत पतियों से मांगा हेलमेट पहनने का वचनPramod Raghuvanshi

राज एक्सप्रेस। नगर में गुरूवार को करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करवा चौथ का व्रत रख और चांद का दीदार कर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की। रात लगभग 9 बजे चंद्रमा दिखाई देने पर सुहागिनों ने पूरे उत्साह और श्रृद्धा से उसे अ‌र्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया। पर्व वाले दिन बाजारों में खूब रौनक रही। कई मोहल्लों में तो सुहागिनों ने एकत्र होकर करवा चौथ की पूजा कर त्योहार मनाया। सुहागिनों ने करवे को अच्छी तरह से सजा कर अपने सुहाग की रक्षा करने के लिए मनोकामना की। करवे का पूजन करने के अवसर पर त्योहार मनाए जाने की कहानी भी सुनाई गई। महिलाओं ने करवे की पूजा करने के बाद एक दूसरी को मेहंदी लगाई। सुहागिनों ने बताया कि करवा चौथ की कथा सुने बिना व्रत अधूरा ही रहता है। उन्होंने आज के पवित्र दिन अपने सुहाग की रक्षा के लिए भगवान से वरदान मांगा। बाद में सुहागिनों ने अपने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

राज एक्सप्रेस ने वितरण किये हेलमेट
राज एक्सप्रेस ने वितरण किये हेलमेटPramod Raghuvanshi

राज एक्सप्रेस ने वितरण किये हेलमेट :

सुहाग की लंबी आयु के लिए गुरूवार को करवा चौथ पर कुछ पत्नियों ने राज एक्सप्रेस द्वारा भेंट किए गए हेलमेट अपने पतियों को गिफ्ट किए। सुहाग के इस पर्व को ध्यान में रखते हुए राज एक्सप्रेस ने एक मुहिम शुरू की थी। करवा चौथ स्पेशल के रूप में बैनर तैयार करवाए गए थे, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर लगाया गया। वहीं नगर में महिलाओं को हेलमेट गिफ्ट दिये गए, जो उन्होंने करवा चौथ व्रत पूजन के दौरान अपने पति को भेंट करने के साथ ही इसे पहनने का संकल्प भी दिलवाया। पार्षद श्रीमती रानी ने पति विनोद कुशवाह से हेलमेट पहनने का बचन लिया । इसी तरह श्रीमती उमा रघुवंशी ने भी अपने पति वीरेंद्र रघुवंशी को हेलमेट पहनने का संकल्प दिलवाया। गृहिणी श्रीमती भावना त्यागी ने अपने पति एडवोकेट कपिल त्यागी, श्रीमती सपना ने अपने पति विक्रम सिंह राज एक्सप्रेस द्वारा भेंट किया गया हेलमेट देते हुए पहनने का वचन लिया।

इनका कहना है :

राज एक्सप्रेस द्वारा चलाई गई पहल बहुत ही प्रेरणादायक है हम इसका स्वागत करते हैं। करवा चौथ जैसे महत्वपूर्ण दिन घर-घर पहुंचकर हेलमेट बांटकर पूरी टीम ने जागरूकता के लिए बड़ा संदेश दिया है

विनायक वर्मा जिला पुलिस अधीक्षक विदिशा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co