शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना अमोला द्वारा लूट के 2 आरोपियो को दबोचा।
शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाहीAbhay Kocheta

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे चोरी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटनाओं को तत्काल खत्म करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा आत्माराम शर्मा एवं डी एस पी महोदय शिवपुरी तोमर के निर्देशन में सूचना प्राप्त हुई कि लूट का संदेही अपने पास अवैध हथियार लिये सिला नगर रोड नारही तिराहा के पास लूट जैसी घटना करने के लिये खड़ा है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही हेतु फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सिला नगर रोड नारही तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आरिफ पुत्र रमजान खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम डेली थाना रक्शा जिला झांसी उत्तर प्रदेश का होना बताया। आरोपी के पास एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड मिले। थाना लाकर धारा 25, 27 एक्ट का अपराध कायम किया गया आरोपी थाना हाजा के अपराध क्रं. 227/19 धारा 394 भादवि 11,13 एम पी डी पी के एक्ट जिसमें फरियादी मुकेश गुप्ता से घटना दिनांक 08.9.19 को 30 हजार रुपये लूटे गये थे, के संबंध मे आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी नीरज वरार निवासी झांसी व याकूव खान निवासी डेली झांसी के साथ लूट करना स्वीकार किया।

उक्त घटना को हारुन पुत्र अब्दुल कलाम उम्र 35 साल निवासी सिरसौद चौराहा के द्वारा षडयंत्र रच कर घटना कारित कराना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आरिफ से घटना में लूटे गये मशरुका में से 10 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर काले रंग की क्रं. यूपी 93-पी 3651 को जप्त किया एवं थाना सुरवाया के लूट का मशरुका भी जप्त किया गया एवं फरार आरोपी नीरज सैन व याकूव मुसलमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा इनाम घोषित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त कार्यवाही मे सराहनीय कार्य करने के लिये पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com