हबीबगंज से तिरूअनंतपुरम ट्रेन हुई निरस्त
हबीबगंज से तिरूअनंतपुरम ट्रेन हुई निरस्तDeepika Pal - RE

यात्रियों के लिए बुरी खबर: हबीबगंज से तिरूअनंतपुरम ट्रेन हुई निरस्त

मध्यप्रदेश से दक्षिण प्रांत की ओर केरल और तमिलनाडू जाने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित हबीबगंज-तिरूअनंतपुरम ट्रेन निरस्त हो गई है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट के दौर में सरकार द्वारा श्रमिकों और राज्यों में फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं, जिसके चलते मध्यप्रदेश से दक्षिण प्रांत की ओर भी यात्री ट्रेन की सुविधा प्रस्तावित की गई थी जहां केरल और तमिलनाडू जाने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित हबीबगंज-तिरूअनंतपुरम ट्रेन निरस्त हो गई है।

इस संबंध में, अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में केरल एवं तमिलनाडु राज्य जाने वाले यात्रियों के लिए 28 मई को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से तिरुअनंतपुरम के लिए एक ट्रेन प्रस्तावित की गई थी। इन राज्यों के लगभग 2500 इच्छुक यात्रियों की सूची केरल राज्य से प्राप्त होने और उनके अनुरोध पर रेल यात्रा प्रस्तावित की गई थी।

आपको बताते चलें कि, केरल राज्य की नीति के आधार पर रेल का किराया यात्रियों द्वारा वहन किया जाना था। इस संबंध में सभी संबंधितों को एसएमएस द्वारा सूचना दी गई एवं इसके अतिरिक्त संबंधित जिला प्रशासन द्वारा फोन पर भी व्यक्तिगत सूचना दी गई। लेकिन 27 मई की शाम 6 बजे तक लगभग 600 यात्रियों द्वारा यात्रा के लिए किराए की राशि जमा की गई। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की न्यूनतम क्षमता 1440 के विरुद्ध यात्रियों की संख्या अत्यंत कम होने के कारण इस प्रस्तावित ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। समस्त जिलों को यात्रियों से उनके द्वारा जमा कराई गई किराए की राशि को वापस करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा एक जून से बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा जिससे लोग अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकेंगे।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com