भोपाल : पीएससी परीक्षार्थी घबराएं नहीं, आज बस सुविधा चालू रहेगी

भोपाल : पीएससी परीक्षा अपने निर्धारित समय में आयोजित होगी। इसको देखते हुए नगर निगम ने बस सेवा चालू रखने का फैसला किया है। पीएससी परीक्षार्थियों के लिए बीसीएलएल की लो-फ्लोर और मिडी बसें चालू रहेंगी।
पीएससी परीक्षार्थी घबराएं नहीं, आज बस सुविधा चालू रहेगी
पीएससी परीक्षार्थी घबराएं नहीं, आज बस सुविधा चालू रहेगीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। रविवार को राजधानी पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इसके आदेश शुक्रवार की देर रात ही कलेक्टर ने जारी कर दिए थे। आदेश में सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। लेकिन पीएससी परीक्षा अपने निर्धारित समय में आयोजित होगी। इसको देखते हुए नगर निगम ने बस सेवा चालू रखने का फैसला किया है। कमिश्नर केवीएस चौधरी के निर्देश पर पीएससी परीक्षार्थियों के लिए बीसीएलएल की लो-फ्लोर और मिडी बसें चालू रहेंगी। बीसीएलएल की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 और आईएसबीटी बस स्टैण्ड से परीक्षा केन्द्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह सभी बसें नादरा बस स्टैण्ड होकर जाएंगी। परीक्षा समाप्ति के बाद रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड तक के लिए परीक्षा केन्द्र से बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बीसीएलएल अधिकारियों के मुताबिक हलालपुर से शासकीय हायर सैकेण्ड्री स्कूल, गोविंदपुरा, शासकीय नवीन हायर सैकेण्ड्री स्कूल, आनंद नगर, रायसेन रोड, शासकीय सुभाष हायर सैकेण्ड्री स्कूल शिवाजी नगर, शासकीय सरोजनी नायडू गर्ल्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, शिवाजी नगर के लिए बसें मिलेंगी। वहीं भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, वन ट्री हिल्स, बैरागढ़, शासकीय हायर सैकेण्ड्री स्कूल, गोविंदपुरा, शासकीय नवीन हायर सैकेण्ड्री स्कूल, आनंद नगर, रायसेन रोड, शासकीय सुभाष हायर सैकेण्ड्री स्कूल शिवाजी नगर, शासकीय सरोजनी नायडू गल्र्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, शिवाजी नगर के लिए बस चलेंगी। जबकि हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, वन ट्री हिल्स, बैरागढ़, शासकीय हायर सैकेण्ड्री स्कूल, गोविंदपुरा, शासकीय नवीन हायर सैकेण्ड्री स्कूल, आनंद नगर, रायसेन रोड, शासकीय सुभाष हायर सैकेण्ड्री स्कूल शिवाजी नगर, शासकीय सरोजनी नायडू गल्र्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, शिवाजी नगर तक बस सेवा चालू रहेगी। इसी प्रकार आईएसबीटी बस स्टैण्ड से शासकीय गल्र्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, वन ट्री हिल्स, बैरागढ़, शासकीय हायर सैकेण्ड्री स्कूल, गोविंदपुरा, शासकीय नवीन हायर सैकेण्ड्री स्कूल, आनंद नगर, रायसेन रोड, शासकीय सुभाष उत्कृष्टता हायर सैकेण्ड्री स्कूल शिवाजी नगर, शासकीय सरोजनी नायडू गल्र्स हायर सैकेण्ड्री स्कूल, शिवाजी नगर तक के लिए बस मिलेगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए बीसीएलएल के काल सेंटर नंबर 9752399966 पर कॉल भी किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com