इंदौर में लॉकडाउन के बीच जनता की भीड़, मॉल सहित दुकानों में लगी लंबी कतार

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लॉकडाउन के बीच नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इंदौर जिले में सप्ताह में दो दिन किराना दुकान खुलने के निर्णय के बाद दुकानों में लगी भीड़।
इंदौर में लॉकडाउन के बीच जनता की भीड़
इंदौर में लॉकडाउन के बीच जनता की भीड़Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई प्रयास कर रहे हैं, इसी के चलते मध्यप्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन जारी है वहीं प्रदेश में लॉकडाउन के बीच कड़े नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बता दें कि इंदौर में सप्ताह में दो दिन किराना दुकान खुलने के निर्णय के बाद दुकानों में लगी कतार।

इंदौर जिले की दुकानों में लगी कतार :

इंदौर जिले में कलेक्टर के आदेश के बाद अब थोक व खेरची सभी तरह की किराना दुकान नगरीय सीमा में केवल दो दिन सोमवार और गुरुवार को खुलनी है, इस आदेश के बाद से ही इंदौर जिले में किराना लेने वालों की लाइन सुबह से ही मॉल और किराना दुकानों पर लग गई, बता दें कि बाजार सियागंज, मारोठिया में लगातार आ रही भीड़ और कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं होने का खामियाजा अब पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है।

लोग बोले-आज नहीं लिया तो 4 दिन करना होगा इंतजार

बता दें कि राजेंद्र नगर स्थित मॉल के बाहर इस प्रकार से लोग सुबह से ही सामान खरीदने लाइन में खड़े हो गए, लंबी कतार में खड़े लोगों का कहना है कि यदि आज सामान नहीं लिया तो फिर सोमवार तक यानी चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा, इसलिए धूप से बचने सुबह ही आ गए हैं, परेशानी तो हो रही है, लेकिन सामान खरीदना भी जरूरी है।

बताते चले कि लॉकडाउन में दवा दुकान, दूध डेयरी ही सप्ताह के सातों दिन खुली रह सकेंगी वहीं कुछ कड़े आदेश देते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ लिखा तक कि बेवजह निकलने वालों पर सख्ती होगी और कार्रवाई पर होने वाली असुविधा के लिए नागरिक खुद जिम्मेदार होगा, इसके बाद भी इंदौर जिले में जनता कर्फ्यू पर जनता की भीड़ लगी।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई जिले लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बावजूद बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर हैं, इस बीच सोशल डिस्टेनसिंग को दरकिनार कर लोगों ने खरीददारी कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com