विस खंडवा में आयोजित जनसभा: सीएम ने BJP सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नाथ घेरा

खंडवा, मध्यप्रदेश : विधानसभा खंडवा में आयोजित जनसभा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है, संबल योजना पर कमलनाथ ​को घेरते हुए कही ये बात।
विस खंडवा में आयोजित जनसभा
विस खंडवा में आयोजित जनसभाSocial Media

खंडवा, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खंडवा के जावर में चुनावी सभा की। विधानसभा खंडवा में आयोजित जनसभा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने संबल योजना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ​को घेरते हुए कही ये बात।

संबल योजना पर कमलनाथ को घेरा :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कमलनाथ घेरा। सीएम शिवराज ने कहा- हमने संबल योजना में तय किया था कि गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे संस्थानों में एडमिशन होगा, तो उनकी फीस हमारी सरकार भरवायेगी, कमलनाथ जी ने सत्ता में आते ही यह योजना बंद कर दी। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गरीब के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम हो जाए। किसी भी गरीब परिवार को अभाव की जिंदगी न जीनी पड़े।

सीएम शिवराज बोले-

शिवराज बोले- संबल योजना में गर्भवती बहनों को पोषण आहार व लड्डू खाने के लिए पहले 4 हजार और बाद में 12 हजार रुपये देते थे, कमलनाथ ने बहनों के मुंह से लड्डू का भी पैसा छीन लिया था, हमने इस योजना को फिर से प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि- मेरे किसान भाइयों, आप खेत में सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन करो। मेरी सरकार आपसे अनुबंध करके बिजली खरीदेगी। आपको मुनाफा ही होगा, घाटा नहीं होने दूंगा। कांग्रेस की संकुचित मानसिकता तो देखिए, मैं किसानों के खाते में पैसे डालता हूं, तो वे रोकने की कोशिश करते हैं।

विधानसभा खंडवा में आयोजित जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया के सपनों को हम पूरा करेंगे, उनके सम्मान में हमने खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम भी नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज, खंडवा कर दिया है। वही आगे कहा कि, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में हमारे युवा बेटे-बेटी अपना उद्योग धंधा लगायेंगे। लोन की गारंटी भी हमारी सरकार देगी और ब्याज की सब्सिडी भी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co