प्रदेश सरकार की अलग-अलग नीतियों पर आए जनसंपर्क मंत्री के बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कैबिनेट मंत्री शर्मा ने पत्रकारों के सवालों के जवाबों के साथ प्रदेश की कार्ययोजनाओं की दी जानकारी।
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान पत्रकारों के सवाल- जवाबों के साथ नए साल में सरकार की कार्ययोजनाओं और विजन की जानकारी दी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, नए साल 2020 में प्रदेश में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए 3 जनवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद 4 जनवरी को मंत्री मंडल की बैठक में प्रदेश की गति और विकास के लिए आय के स्त्रोत बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। वही मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 2020-2025 के लिए जो विजन डॉक्यूमेंट पेश किया गया गया था उसे विस्तार देने की बात की जाएगी।

नई योजनाओं की दी जानकारी :

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांन्फ्रेन्स के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि, प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए आने वाले साल में शिक्षा विजन लाया जाएगा ताकि, प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जा सके। वही प्रदेश की एयरलाइंस में नई उड़ानों की शुरूआत की गई है जिससे राजधानी का एयरपोर्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में आएगा। बता दें कि हाल ही में इंदौर के गो-एयरवेज एयरलाइंस में 4 नई उड़ानों की शुरुआत करने के साथ ही 2019 में अब तक 40 नई उड़ाने शुरू हुई है।बांस की खेती को बढ़ाने के लिए छिंदवाड़ा में पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट हैं बाघो के संरक्षण के लिए हम काम कर रहे हैं, 2019 में प्रदेश में कुल 27 बाघो की मौत हुई थी।

देश में आग लगाने के लिए जिम्मेदार मोदी हैं- मंत्री पीसी शर्मा

वही विपक्ष पर तंज कसते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि- पीएम मोदी के लिए कहना चाहूंगा की मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, आज देश मे युथ आग लगा रहा हैं जिसके जिम्मेदार मोदी हैं वही पीएम मोदी का भेदभाव का रवैया प्रदेश के प्रति सामने आया है जिसमें प्रदेश को फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रोडमैप तैयार किया जाएगा।

माफियाओ पर सीएम करेंगे सख्त कार्रवाई :

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- प्रदेश में व्याप्त माफियाओं के राज के खिलाफ मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है कई जगह अधिकारी ओर कर्मचारियों की चूक से अतिक्रमणकारियो पर भी कारवाई हुई हैं, लेकिन हम माफियाओं को घेर रहे है। वही हनी ट्रेप मामले को लेकर अखबारों और चैनलों में खबरे आ रही है किं सरकार इस मामले पर क्या कार्रवाई कर रही है इस बारे में बता दे कि, SIT मामले की जांच कर रहीं हैं, जैसे-जैसे साक्ष्य मामले में मिलेंगे वैसे सब सामने आएगा, और इस मामले में कोई नहीं बचेगा, SIT मामले की जांच अच्छे से कर रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com