शहर के वार्डों में खोदी गई सड़कों को बिना मरम्मत किये ही छोड़ दिया
शहर के वार्डों में खोदी गई सड़कों को बिना मरम्मत किये ही छोड़ दियाRaj Express

जनता के लिए कराए जा रहे विकास कार्य बन रहे परेशानी का सबब

शहर में जगह-जगह खुदी पड़ीं सड़कें, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, सुस्त गति से चल रहा शहर में बिछाई जा रही सीवेज एवं पानी की पाइप लाइन का कार्य, जिम्मेदार अधिकारी परेशानी को हल करने नहीं उठा रहे कोई कदम।

सागर, मध्यप्रदेश। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शहर के चारों ओर अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन निर्माणकर्ता कंपनी की लापरवाही के कारण जनता के लिए कराए जा रहे विकास कार्य जनता के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं। शहर में बिछाई जा रही सीवेज एवं पानी की पाइप लाइन का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। साथ ही ठेकेदार द्वार पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर के वार्डों में खोदी गई सड़कों को बिना मरम्मत किये ही छोड़ दिया जाता है।

वर्तमान में बारिश का सीजन होने के कारण इन गड्ढोंं के कारण सड़कों पर कीचड़ व फिसलन हो रही है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एसा ही कुछ हाल चकराघाट से बरियाघाट मार्ग का है। यहां पर 15-20 दिन पूर्व पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद खोद गए गड्ढे को सिर्फ मिट्टी व मुरम डालकर भर दिया गया। बारिश होने पर यह मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है।

दलदलनुमा इन गड्ढों में यहां से गुजरने वाले चार पहिया व तीन पहिया वाहन फंस जाते हैं। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक एवं पैदल राहगीर भी फिसलकर गिरने से चोटिल हो रहे हैं। यहां पड़े इस आधे-अधूरे काम को पूरा करने की जहमत न तो निगम प्रशासन उठा रहा है और संबंधित ठेकेदार। आवागमन में हो रही परेशानियों के कारण स्थानीय निवासियों में निगम प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश पनप रहा है।

निगमायुक्त एवं विधायक के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे ठेकेदार:

शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार सहित विधायक शैलेन्द्र जैन भी कई बार काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर फटकार लगा चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को पाइप लाइन बिछाने के तत्काल बाद सड़क की मरम्मत करने के लिए निर्देशित भी किया गया है। लेकिन संबंधित कंपनी के अधिकारी एवं ठेकेदार निगमायुक्त एवं विधायक के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं। जिसका खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

लगभग सभी वार्डों की सड़कें पड़ी हुई हैं बदहाल:

शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के कारण शहर के लगभग सभी वार्डों की सड़कें बदहाल अवस्था में पड़ी हुई हैं। गड्ढों के कारण स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी आम जनता की इस परेशानी को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com