छतरपुर एसडीएम की कुर्सी पर बारी-बारी से बैठ रहे दो अधिकारी

छतरपुर एसडीएम पद को लेकर अनिल सपकाले एवं केके पाठक के बीच चल रहे तमाशे के कारण जहां आम जनता परेशान है तो वहीं इस तमाशे से पूरे प्रदेश में छतरपुर प्रशासन की नाक कट रही है।
छतरपुर एसडीएम
छतरपुर एसडीएमAnkur Yadav

राज एक्सप्रेस। छतरपुर एसडीएम पद को लेकर अनिल सपकाले एवं केके पाठक के बीच चल रहे तमाशे के कारण जहां आम जनता परेशान है तो वहीं इस तमाशे से पूरे प्रदेश में छतरपुर प्रशासन की नाक कट रही है। दोनों अधिकारी बारी-बारी से मौका मिलते ही एसडीएम की कुर्सी पर बैठ रहे हैं। गुरूवार को तो एक मौका ऐसा भी आया जब अनिल सपकाले कुर्सी पर बैठे थे और केेके पाठक एसडीएम न्यायालय में बैठ गए। लंच के बाद केके पाठक मुख्य कुर्सी पर बैठे तो अनिल सपकाले उन्हें देखकर ऑफिस से लौट गए। इस मामले में अब भाजपा ने भी हस्तक्षेप किया है।

एसडीएम पद को लेकर चल रहा तमाशा बंद हो: भाजपा

भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है, कि किसी के अहंकार के लिए भाजपा जनता को परेशानी होने नहीं दे सकती है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जब से राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है तभी से संपूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच अस्थिरता एवं अविश्वास का वातावरण निर्मित हो गया है। जिसका प्रमुख कारण संपूर्ण प्रदेश में व्यापक पैमाने पर बिना किसी कारणों के किए गए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण है।

श्री चौहान ने शासन एवं प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि-

अगर इस तमाशे को शीघ्र ही खत्म नहीं किया गया तो भाजपा द्वारा आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co