MP में आज से शुरू MSP पर फसलों की खरीदी, कृषि मंत्री ने किसानों से की ये अपील

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से शुरु हो गई है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से की ये बड़ी अपील।
कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेलSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश साथ कई जगहों पर ओले पड़ने से सबसे ज्यादा गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ है, इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी, बता दें कि आज से मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी शुरु की जाएगी।

आज से शुरू गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी :

मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से शुरु हो गई है, बताते चलें कि चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है। वही इस बीच सभी खरीदी केंद्रों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि खरीदी के दौरान केंद्र में एक समय में 20 अधिक किसान एकत्र नहीं हो सकेंगे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से बड़ी अपील की-

बता दें कि फसलों के उपार्जन से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से बड़ी अपील की है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि उपार्जन कार्य के दौरान किसान संक्रमण से बचाव के आवश्यक निर्देश का पालन जरूर करें।

  • कोरोना से सावधान रहें, मुंह पर मास्क/गमछा अवश्य लगाएं,

  • कुछ खाने पीने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं,

  • परस्पर उचित दूरी बनाए रखें,

  • स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

कमल पटेल ने किया ट्वीट-

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि आज से मध्यप्रदेश में चना, मसूर, सरसों और उज्जैन व इंदौर संभाग में गेहूं का उपार्जन प्रारंभ हो गया है, जिन किसान भाइयों के पास मैसेज पहुंच गए हैं, वे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र मे जाएं, यदि आपको समर्थन मूल्य से अधिक का भाव मिल रहा है तो आप अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com